वाराणसीः उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ममता बनर्जी को लेकर बड़ा दावा किया है. केशव प्रसाद मौर्य अधिकारियों के साथ बैठक के लिए वाराणसी आये हुए थे. इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह उत्तर प्रदेश में किसी भी सीट से चुनाव लड़ कर देख सकती हैं, उन्हें हार के सिवाय कुछ नहीं मिलेगा.


ममता पर साधा मौर्या ने निशाना


दरअसल संवाददाताओं ने उनसे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से चुनाव लड़ने की चुनौती के बारे में सवाल किया था. इस पर मौर्य ने दावा किया कि ममता वाराणसी ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश में कहीं से भी चुनाव लड़ेंगी तो भी उनकी हार ही होगी.


कोरोना को लेकर दी सलाद


फिलहाल देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या पर उन्होंने कहा कि सरकार जरूरी कदम उठा रही है. उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील की कि वे सामाजिक दूरी का पालन करने के साथ ही मास्क का उपयोग करें.


बता दें कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. इस बार पश्चिम बंगाल में 294 विधानसभा सीटों के लिए आठ चरण में चुनाव हो रहे हैं. जिसका रिजल्ट 2 मई को घोषित किया जाएगा. वहीं हाल ही में हुए दूसरे चरण के चुनाव में ममता बनर्जी की विधानसभा सीट नंदीग्राम में भी मतदान हुए.


इसे भी पढ़ेंः
ममता बनर्जी आख़िर किस लिए चाहती हैं विपक्ष की एकता ?


कोरोना पर कैबिनेट सचिव की बैठक: 11 राज्यों में संक्रमण की बढ़ती रफ़्तार गहरी चिंता का सबब, जांच में तेज़ी लाने का निर्देश