लखनऊ : योगी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर यूपी के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और एसपी सिंह बघेल ने सरकार की उपलब्धियों की चर्चा की. मौर्य ने दावा किया कि पिछले पांच सालों में सपा राज में राज्य में जंगल राज था. उन्होंने माना कि 100 दिनों में इस पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सकता है. लेकिन, इसकी शुरूआत हो गई है. अपराधी जेल पहुंच रहे हैं.
मौर्य ने दावा किया कि प्रदेश में अब कानून का डंडा चलेगा
मौर्य ने दावा किया कि प्रदेश में अब कानून का डंडा चलेगा. सहारनपुर में एसएसपी के घर पर हमले के बारे में उन्होंने कहा कि राज्य में जो भी कानून को हाथ में लेगा उस पर कार्रवाई होगी. सहारपुर पर ही एसपी सिंह बघेल ने कहा कि इस पूरे मामले में जांच की जा रही है. जो भी दोषी होगा उसपर कार्ऱवाई होगी.
महिला पुलिस अधिकारी से बदसलूकी के मामले में दिया जवाब
महिला पुलिस अधिकारी से बदसलूकी के मामले में पूछे गए सवाल पर मौर्य ने कहा कि महिला अधिकारी ने महिलाओं को पीटा था और प्रसूता महिला को भी नहीं छोड़ा गया था. इसके बाद बीजेपी विधायक वहां पहुंचे थे. सराकर के दोनों मंत्री इस मामले में विधायक का बचाव करते नजर आए. साथ ही यह भी कहा कि कानून किसी को हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा.
100 दिनों में जो भी काम तय किए गए थे वे पूरे कर लिए गए हैं
दोनों मंत्रियों ने कहा कि 100 दिनों में जो भी काम तय किए गए थे वे पूरे कर लिए गए हैं. अब सरकार ने लक्ष्यों को तरफ बढ़ रही है. इसके साथ ही मंत्री बघेल ने कहा कि किसानों का कर्ज माफ होगा और उसका सर्टिफिकेट भी उन्हें सौंपा जाएगा.