केशरी नाथ त्रिपाठी ने ली बिहार के राज्यपाल पद की शपथ, बने 37वें गवर्नर
पटना: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने आज बिहार के राज्यपाल पद की शपथ ली है. गौरतलब है कि एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किये जाने के बाद राम नाथ कोविंद ने बिहार के राज्यपाल पद इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद ये पद खाली हुआ था.
बिहार के नवनियुक्त माननीय राज्यपाल श्री केशरी नाथ त्रिपाठी जी के शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में सम्मिलित होते हुए। pic.twitter.com/byRgwniE0s
— Nitish Kumar (@NitishKumar) June 22, 2017
पटना स्थित राजभवन में आज आयोजित एक सादे समारोह के दौरान पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस राजेन्द्र मेनन ने केशरी नाथ त्रिपाठी को बिहार के 37वें राज्यपाल के रूप में शपथ दिलाई.
इसके पहले भी पश्चिम बंगाल के राज्यपाल त्रिपाठी बिहार के राज्यपाल के तौर पर काम कर चुके हैं. इनका कार्यकाल 27 नवम्बर 2014 से शुरू होकर 15 अगस्त 2015 तक रहा था.
इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, बिहार विधान सभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, बिहार विधान परिषद के उपसभापति हारण रशीद, बिहार विधान परिषद में विपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी और कई गणमान्य अतिथि मौजूद थे.