Andhra Pradesh News: आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा लोकसभा सीट से सांसद केसिनेनी श्रीनिवास ने अपने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है. वह तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी) को छोड़कर वाईएसआर कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगे. इसे लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी से मुलाकात भी की. केसिनेनी श्रीनिवास ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी से शिष्टाचार भेंट हुई. हमारे राज्य की विकास से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई."
चंद्रबाबू नायडू को बताया धोखेबाज
इस दौरान चंद्रबाबू नायडू पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "नौ साल तक मैं चंद्रबाबू के नेतृत्व पर भरोसा करता था, लेकिन अब यह स्पष्ट है कि वह धोखेबाज हैं. चंद्रबाबू ने मेरे परिवार में अशांति पैदा कर दी है और अब मेरे अलग होने का समय आ गया है."
टीडीपी पर निशाना साधते हुए केसिनेनी श्रीनिवास कहा कि वह जनवरी 2013 से टीडीपी के विकास के लिए काम कर रहे हैं और उन्होंने टीडीपी में कई अपमान सहे हैं. उन्होंने कहा कि 2019 के चुनाव के दौरान वह सीट पाने के लिए परेशान थे, आखिर में जनता का गुस्सा देखने के बाद पार्टी ने उन्हें सीट दी.
चंद्रबाबू पर बिजनेस बर्बाद करने का आरोप लगाया
उन्होंने कहा, "मैंने बिना किसी अन्य आय की उम्मीद किए पार्टी और क्षेत्र के लोगों के लिए काम किया. मैंने हैदराबाद में दो हजार करोड़ रुपये की संपत्ति बेच दी. चंद्रबाबू ने मेरे साथ जिस तरह का व्यवहार किया, उसके कारण मैंने बिजनेस छोड़ दिया."
सांसद केसिनेनी श्रीनिवास ने कहा कि सीएम जगनमोहन रेड्डी ने उनका स्वागत किया किया और कहा कि आइए मिलकर काम करें. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम जगनमोहन रेड्डी ने कहा कि चंद्रबाबू नायडू गरीबों को लेकर पक्षपाती हैं.
बेटी ने भी दिया था इस्तीफा
इससे पहले केसिनेनी श्रीनिवासल की बेटी और टीडीपी की युवा नेता केसिनेनी श्वेता ने पार्टी से इस्तीफा दिया था. वह विजयवाड़ा नगर निगम की पार्षद थीं. उन्होंने मेयर को इस्तीफा सौंपने के बाद कहा कि जिस पार्टी ने उनके पिता का अपमान किया है, वह उसके साथ अब नहीं रह सकतीं.
ये भी पढ़ें: 'शिंदे गुट ही असली शिवसेना', स्पीकर के फैसले को लेकर उद्धव ठाकरे करेंगे SC का रुख, किसने क्या कहा?