Ketaki Chitale: मराठी एक्ट्रेस केतकी चिताले गिरफ्तार, शरद पवार के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने पर केस
Ketaki Chitale: मराठी अभिनेत्री केतकी चिताले के खिलाफ तीन केस दर्ज हो गए हैं. एक्ट्रेस ने एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार पर आपत्तिजनक पोस्ट किया था.
Ketaki Chitale: एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में मराठी अभिनेत्री केतकी चिताले के खिलाफ तीन केस दर्ज हो गए हैं. एक्ट्रेस को तीन दिनों के पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है. पुलिस ने केतकी को नवी मुंबई से ठाणे पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि केतकी जो 29 साल की हैं उन्होंने सोशल मीडिया, फेसबुक पर शरद पवार को लेकर एक आपत्तिजनक पोस्ट शेयर किया. इस मामले में उनकी गिरफ्तारी की गई हैं और उन्हें अवकाशकालीन अदालत के सामने पेश किया गया जिसने एक्ट्रेस को 18 मई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
पोस्ट में लिखा था...
बता दें, केतकी चिताले के पोस्ट में शरद पवार का नाम नहीं था. पोस्ट में केवल उनका उपनाम 'पवार' और '80 साल' की उम्र का जिक्र था. पोस्ट में लिखा है, 'नरक आपका इंतजार कर रह है और ब्राह्मणों से आप नफरत करते हैं.' केतकी के खिलाफ मानहानि लोगों में विद्वेष फैलाने समेत अन्य कई आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है.
शरद पवार ने कहा...
वहीं, इस पूरे मामले पर शरद पवार ने कहा उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. वो केतकी को नहीं जानते और उन्हें पोस्ट को लेकर कुछ नहीं पता. पवार ने आगे कहा कि जब तक वो पोस्ट को देख ना लें तब तक वो कुछ नहीं कह सकते. वहीं, एनसीपी नेताओं ने एक्ट्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
यह भी पढ़ें.