अब घर की खूबसूरती में चार चांद लगाएगा गोबर से बना पेंट, खादी इंडिया ने किया लॉन्च
गाय के गोबर से बने इस नेचुरल पेंट की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये सिर्फ चार घंटे में सूख जाएगा. इसकी कीमत भी बाजार में मौजूद पेंट्स की तुलना में काफी कम है. इस पेंट को दो फ़ॉर्म डिस्टेंपर और प्लास्टिक इमल्शन में पेश किया गया है. खादी के इस पेंट में हैवी मेटल जैसे लेड, पारा, क्रोमियम, आर्सेनिक, कार्डियम नहीं है.
![अब घर की खूबसूरती में चार चांद लगाएगा गोबर से बना पेंट, खादी इंडिया ने किया लॉन्च Khadi India launched cow dung paint, Farmers will get extra income ANN अब घर की खूबसूरती में चार चांद लगाएगा गोबर से बना पेंट, खादी इंडिया ने किया लॉन्च](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/12212935/dung-paint.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: खादी इंडिया ने मंगलवार को गाय के गोबर से बना पेंट लांच किया. इसे खादी एंड विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन ने तैयार किया है. गाय के गोबर से बने पेंट दो फ़ॉर्म डिस्टेंपर और प्लास्टिक इमल्शन में हैं. वहीं खादी इंडिया का दावा है की ये पेंट बाज़ार में उपलब्ध पेंट से काफी सस्ता है. इसके सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये सिर्फ चार घंटे में सूखेगा. इसमें जरुरत के हिसाब से रंग भी मिलाया जा सकता है.
गाय के गोबर से बना पेंट... सुन कर कुछ अजीब लगेगा लेकिन अब ये हक़ीक़त है. मंगलवार को गाय के गोबर से बना खादी इंडिया का पेंट प्राकृतिक लांच हुआ. खुद एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी ने इसे लांच किया. खादी के इस पेंट में हैवी मेटल जैसे लेड, पारा, क्रोमियम आर्सेनिक कार्डियम नहीं है. खादी इंडिया के मुताबिक ये पेंट अष्ठ लाभ वाला है यानी इसके आठ फायदे हैं. ये पेंट इको फ्रेंडली, नॉन टॉक्सिक, एंटी बैक्टेरियल, एंटी फंगल, ओडर्लेस, हैवी मेटल फ्री, नेचुरल इंसुलेटर और कॉस्ट इफेक्टिव है.
कितनी है कीमत गोबर से बने पेंट से सरकार के मुताबिक इससे किसानों को अतिरिक्त आमदनी होगी. गाय के गोबार से बना पेंट जल्द बाजार में उपलब्ध होगा. फिलहाल इसकी पैकिंग 2 लीटर से लेकर 30 लीटर तक तैयार की जायेगी. वहीं इसकी कीमत भी खादी इंडिया के मुताबिक काफी कम है. एक लीटर डिस्टेम्पर 120/- रुपए है जबकि इमल्शन 225/- रुपए प्रति लीटर है.
केंद्रीय मंत्री के मुताबिक बाज़ार में आने पर इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा. वहीं सरकार का मकसद है की वो इस टेक्नोलॉजी को ऐसे लोगों को सिखाएगी ताकि और लोग इसे आगे ले जाएं. उन्हें उम्मीद है की ऐसा होने पर आगे चल कर ये 6 हजार करोड़ से ज्यादा बड़ी इंडस्ट्री होगी और किसान और ग्रामीण इलाकों में रहने वालों को फायदा होगा.
भारतीय मानक ब्यूरो से प्रमाणित है ये पेंट यह पेंट बीआईएस यानी भारतीय मानक ब्यूरो से प्रमाणित किया गया है. इसे खादी ग्रामोद्योग की जयपुर की इकाई कुमारप्पा नेशनल हैंडमेड पेपर इंस्टीट्यूट ने तैयार किया है. वहीं खादी के इस पेंट को नेशनल टेस्ट हाउस मुंबई, श्री राम इंस्टीटट फॉर इंडस्ट्रियल रिसर्च दिल्ली और नेशनल टेस्ट हाउस गाजियाबाद में टेस्ट किया है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का कहना है की ये मार्केट में पहले से उपलब्ध किसी भी पेंट से कम नहीं है. हर तरह से उस पेंट की टक्कर का है और कम दाम में है.उनके मुताबिक ये पेंट अच्छा विकल्प है और लोग इसे अपनाएंगे.
सरकार के मुताबिक अनुमान लगाया है कि किसानों और गौशालाओं को प्रति गाय के गोबर से 30 हजार रुपए की आमदनी होगी. इसे आत्मनिर्भर भारत योजना आगे बढ़ेगी साथ ही गांव से शहर की तरफ पलायन भी रुकेगा.
यह भी पढ़ें- थाईलैंड ओपन खेलने गईं भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल कोरोना पॉजिटिव, खेलना मुश्किल
नई प्राइवेसी पॉलिसी के विरोध के बीच WhatsApp की सफाई, कहा- हम किसी के साथ आपका डेटा नहीं कर रहे शेयर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)