Khalistan Protest: हाथों में तिरंगा, जुबां पर 'भारत माता की जय'... प्रवासी भारतीयों ने कनाडा में दिया खालिस्तान समर्थकों की रैली का मुंहतोड़ जवाब
Khalistan Protest Update: भारतीय प्रवासी के सदस्यों ने कनाडा के टोरंटो में भारतीय वाणिज्य दूतावास के सामने खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ जवाबी विरोध प्रदर्शन किया.
Khalistan Protest In Canada: कनाडा (Canada) के टोरंटो (Toronto) में खालिस्तान समर्थक रैली (Khalistan protest) के खिलाफ बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग पहुंचे. अपने हाथों में तिरंगा लिए उन्होंने इस रैली का विरोध किया और 'भारत माता की जय' के नारे लगाए.
दरअसल, मुट्ठी भर खालिस्तान समर्थक शनिवार (8 जुलाई) को कनाडा के टोरंटो में भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर एकत्र हुए थे. हालांकि, इनकी संख्या रैली का विरोध कर रहे भारतीय समुदाय के सदस्यों से काफी ज्यादा थी. प्रवासी भारतीयों ने इस दौरान रैली में राष्ट्रीय ध्वज लहराया और 'भारत माता की जय', 'वंदे मातरम' और 'जय हिंद' नारे लगाए.
हरदीप सिंह निज्जर की मौत से हैं नाराज
खालिस्तान समूह के पास सिख्स फॉर जस्टिस के नेता हरदीप सिंह निज्जर के पोस्टर थे, जिसकी 18 जून को ब्रिटेन में हत्या कर दी गई थी. इस महीने की शुरुआत में 'खालिस्तान स्वतंत्रता रैली' निकाली गई थी जिसमें पोस्टर लगाकर ओटावा में भारत के उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा और टोरंटो में महावाणिज्य दूत अपूर्व श्रीवास्तव पर हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप लगाया था.
भारत ने कनाडाई दूत को किया तलब
भारत ने सोमवार (10 जुलाई) को नई दिल्ली में कनाडाई दूत को तलब किया गया है और कनाडा में खालिस्तान समर्थकों की बढ़ती गतिविधियों पर डिमार्शे जारी किया. दरअसल, खालिस्तान समर्थकों ने ब्रिटेन, अमेरिका और कनाडा में भारत के खिलाफ रैली की योजना बनाई है.
रैलियों का आयोजन 'किल इंडिया' बैनर के तहत किया जा रहा है. खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की आड़ में की जा रही इन रैलियों का मकसद खालिस्तानी प्रोपेगेंडा के नाम पर फंड इकट्ठा करना और सिख युवाओं को आकर्षित करना है.
ये भी पढ़ें: