खालिस्तान समर्थकों का भारत विरोधी इवेंट नाकाम, लंदन में पुलिस ने खदेड़ा, अमेरिका में एंबेसी के बाहर रहा सख्त पहरा
Khalistan Rally failed: कट्टरपंथी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से खालिस्तान समर्थकों में बौखलाहट है, जिसके बाद 8 जुलाई को विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा था.
Khalistan Rally failed: ब्रिटेन और अमेरिका में खालिस्तान समर्थकों का प्रोपेगैंडा कार्यक्रम नाकाम हो गया है. लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर थोड़ी संख्या में ही खालिस्तान समर्थक जुटे थे, जिन्हें पुलिस ने खदेड़ दिया. वहीं, अमेरिका में भी भारतीय दूतावास के बाहर सख्त पहरा रहा. इस कार्यक्रम के पहले भड़काऊ पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किए गए थे.
खालिस्तानी समर्थकों की मौत के बाद, ब्रिटेन से लेकर अमेरिका तक बौखलाहट है. विदेशों में बैठे खालिस्तान समर्थकअपने प्रोपेगैंडा को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों के आगे उन्हें सफलता नहीं मिल पा रही.
प्रदर्शन हुआ फ्लॉप
8 जुलाई को लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग के बाहर 30 से 40 खालिस्तान समर्थक इकट्ठा हुए. इनके हाथ में विवादास्पद पोस्टर्स थे जिस पर भारत के उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी और बर्मिंघम में वाणिज्य दूतावास के प्रमुख शशांक विक्रम की तस्वीरें लगी हुई थीं, लेकिन जिस मकसद से ये लोग इकट्ठा हुए थे, वो पूरा नहीं हो पाया.
ब्रिटिश पुलिस की मौजूदगी ने इन लोगों के प्रदर्शन को फ्लॉप कर दिया. ढाई घंटे तक भारतीय हाई कमीशन के बाहर ये लोग इकट्ठा रहे, लेकिन पुलिस की सुरक्षा के बीच खुद को नाकाम साबित होते देख वापस चले गए.
#WATCH | 30-40 Khalistanis gathered outside Indian High Commission in London around 12:30 pm to 2:30 pm GMT today. UK Police were present at the spot. Protesters have left the site now pic.twitter.com/HtSraIXmoe
— ANI (@ANI) July 8, 2023
निज्जर की हत्या के बाद बुलाया था प्रदर्शन
हाल के दिनों में कई खालिस्तान समर्थक कट्टरपंथियों की मौत हो चुकी है. बीते जून में खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में सरेआम कर दी गई थी. एक गुरुद्वारे की पार्किंग में दो युवकों ने निज्जर को गोली मारी थी. निज्जर का नाम NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में था. हरदीप सिंह निज्जर खालिस्तान का प्रोपेगैंडा चलाने वाले गुरपतवंत पन्नू के साथ काम करता था. निज्जर की हत्या के बाद से पन्नू गायब है और अब पन्नू की एक्सीडेंट में मौत की खबरें भी वायरल हो रही हैं.
लंदन में प्रोटेस्ट से एक दिन पहले NSA अजीत डोभाल ने ब्रिटेन NSA से बातचीत की थी. ब्रिटेन में भारतीय अधिकारियों की सुरक्षा का आश्वासन दिया था.
यह भी पढ़ें