पाकिस्तान ने फिर की ओछी हरकत, करतारपुर के लिए जारी वीडियो सॉन्ग में दिखा भिंडरावाला का पोस्टर
यह गाना पाकिस्तान की सूचना प्रसारण मंत्रालय की ओर से रिलीज़ किया गया. पाकिस्तान की ओर से 9 नवंबर को करतारपुर कॉरीडोर का उद्घाटन किए जाएगा. जबिक भारत आठ नवंबर को कॉरीडोर का उद्घाटन करेंगे.
नई दिल्ली: करतारपुर कॉरीडोर के उद्घाटन से पहले सिख श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए पाकिस्तान ने सोमवार को एक पंजाबी वीडियो सॉन्ग रिलीज़ किया गया. इसे करतापुर कॉरीडोर का थीम सॉन्ग बताया जा रहा है. यह गाना पाकिस्तान की सूचना प्रसारण मंत्रालय की ओर से रिलीज़ किया गया. यहां तक तो सब ठीक है लेकिन जब बात भारत की हो पाकिस्तान की ओर से ओछी हरकत ना की जाए तब तक बात पूरी कैसे हो सकती है.
सिख श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए जारी वीडियो के साथ भी पाकिस्तान ने कुछ ऐसा ही किया है. पाकिस्तान के मंत्रालय की ओर से जारी इस वीडियो में एक जगह पर पोस्टर में खालिस्तानी अलगाववादी नेता जरनैल सिंह भिंडरावाला की तस्वीर नजर आ रही है.
Official Song of Kartarpur Corridor Opening Ceremony. (1/3) #PakistanKartarpurSpirit #KartarpurCorridor pic.twitter.com/TZTzAQMUcw
— Govt of Pakistan (@pid_gov) November 4, 2019
इसके साथ ही खालिस्तान समर्थक मेजर जनरल शाहबेग सिंह और अमरीक सिंह खालसा नजर आ रहे हैं. बता दें कि ये तीनों की खालिस्तान समर्थक नेता 6 जून 1984 को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में हुए सेना के ऑपरेशन ब्लू स्टार में मारे गए थे. इस पोस्टर में स्वर्ण मंदिर परिसर में स्थितल अकाल तख्त भी नजर आ रहा है.
पाकिस्तान की ओर से जारी इस वीडियो सिख श्रद्धालुओं को पाकिस्तान के कुछ गुरुद्वारों में दर्शन के लिए जाते हुए दिखाया गया है. इनमें गुरुद्वारा जन्म स्थान, ननकाना साहिब शामिल हैं. वीडियो में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी नजर आ रहे हैं जो बता रहें कि करतापुर गुरुद्वारे की अहमियत सिखों के लिए वही है जो मुस्लमानों के मदीने की है.
इसके साथ वीडियो में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल भी दिखाई दे रहे हैं. पाकिस्तान की ओर से 9 नवंबर को करतारपुर कॉरीडोर का उद्घाटन किए जाएगा. जबिक भारत आठ नवंबर को कॉरीडोर का उद्घाटन करेंगे.