भगोड़े अमृतपाल के राज खोलेगा उसका करीबी दोस्त पप्पलप्रीत? होशियारपुर से अरेस्ट
Amritpal Singh: खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के करीबी पप्पलप्रीत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
![भगोड़े अमृतपाल के राज खोलेगा उसका करीबी दोस्त पप्पलप्रीत? होशियारपुर से अरेस्ट Khalistani supporter Amritpal Singh close aide Pappalpreet arrested both were separated from Hoshiarpur punjab police ann भगोड़े अमृतपाल के राज खोलेगा उसका करीबी दोस्त पप्पलप्रीत? होशियारपुर से अरेस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/10/61d69bf100b36ed8cfd45f50e47613f61681116449933142_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amritpal Singh: पंजाब पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के करीबी पप्पलप्रीत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, अमृतपाल सिंह 18 मार्च से फरार चल रहा है जिसकी तलाश जारी है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पंजाब पुलिस ने स्पेशल सेल की मदद से एक बड़ा ऑपरेशन चलाया जिसके बाद पप्पलप्रीत को गिरफ्तार किया गया. पुलिस की टीम समेत अन्य एजेंसियां लगातार अमृतपाल की भी तलाश में जुटी हुई है. वहीं, पप्पलप्रीत जो अमृतपाल का राइट हैंड के तौर पर देखा जा रहा था उसकी गिरफ्तारी के बाद अब अमृतपाल की गिरफ्तारी की भी उम्मीद पैदा हो गई है.
Pro-Khalistani sympathiser Amritpal Singh's aide Papalpreet Singh arrested from Hoshiarpur in an operation conducted by Punjab Police and its counter-intelligence unit: Sources pic.twitter.com/viDBYofrNd
— ANI (@ANI) April 10, 2023
पंजाब पुलिस के मुताबिक, जालंधर से फरार हुआ पप्पलप्रीत लगातार अमृतपाल के साथ था और ये दोनों होशियारपुर में अलग-अलग रस्ते हो गए थे. पुलिस ने पप्पलप्रीत को होशियापुर से गिरफ्तार किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दावा कर कहा गया कि, पप्पलप्रीत का पाकिस्तान के आईएसआई से सीधे संपर्क था.
अमृतपाल की तलाश में रद्द हुई पुलिस अधिकारियों की छुट्टियां
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भगोड़े अमृतपाल के पाकिस्तान भागने की आशंका भी जाहिर की गई है. जिसके बाद सीमा से लगते पंजाब के गांवों में 5 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी गांवों में चप्पा-चप्पा छान रहे हैं. इसके अलावा 300 धार्मिक स्थलों में उसकी तलाश चल रही है. बता दें, अमृतपाल मामले में प्रशासन पूरी तरह सख्त बना बैठा है. इसे पकड़ने के लिए सभी पुलिस अधिकारियों की छुट्टियां 14 अप्रैल तक रदद् कर दी गई हैं. अजनाला, अटारी, रमदास, खेमकरण, पट्टी, भिखीविंड, बाबा बकाला जैसी जगहों पर जबरदस्त नाकेबंदी की गई है.
यह भी पढ़ें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)