Avtar Singh Khanda: विदेश से चल रहे खालिस्तान आंदोलन को एक और बड़ा झटका लगा है. ब्रिटेन में रह रहे खालिस्तानी समर्थक और अमृतपाल को गाइड करने वाले अवतार सिंह खांडा की बर्मिंघम के अस्पताल में मौत हो गई है. एजेंसियों के हवाले से ये जानकारी सामने आई है. बताया गया है कि खांडा आईसीयू में लाइफ सपोर्ट पर था, पिछले कुछ दिनों से उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी. जिसके बाद उसने देर रात दम तोड़ दिया. पिछले हफ्ते अवतार सिंह खांडा को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.
एनआईए की वांटेड लिस्ट में था शामिल
अवतार सिंह खांडा लंदन में भारतीय दूतावास पर हुए हमले का मुख्य आरोपी था. इसके बाद एनआईए लगातार उसे भारत लाने की कोशिश में जुटा था. खांडा एनआईए की वांटेड लिस्ट में शामिल था. अमृतपाल से पहले ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन को चलाने वाले दीप सिद्धू से भी खांडा की काफी अच्छी बातचीत थी. दोनों की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं.
कौन है अवतार सिंह खांडा
अवतार सिंह खांडा वही शख्स था, जिसे लंदन में भारतीय दूतावास पर लगे तिरंगे को उतारने के बाद गिरफ्तार किया गया था. अमृतपाल की गिरफ्तारी के बाद लंदन में खांडा ने प्रदर्शन बुलाए और उसका नेतृत्व किया. अवतार सिंह का पूरा परिवार खालिस्तान आंदोलन से जुड़ा हुआ है. बताया जाता है कि अमृतपाल को पंजाब भेजने और वहां एक मुहिम चलाने के पीछे इसी शख्स का हाथ था. एजेंसियों के मुताबिक खांडा को बम बनाने में महारथ हासिल थी.
अवतार सिंह खांडा पर भारतीय एजेंसियों की नजर काफी पहले से थी, लेकिन भारत में लोग उसे तब जानने लगे जब उसने भारतीय दूतावास पर हंगामा किया. इसके बाद एजेंसियों के हवाले से बताया गया कि अमृतपाल को गाइड करने वाला और ट्रेनिंग देने वाला यही शख्स था. भारतीय एजेंसियां इस खालिस्तानी समर्थक के खिलाफ लगातार सबूत जुटाने में लगी थीं.
ये भी पढ़ें - कच्छ और सौराष्ट्र की तरफ तेजी से बढ़ रहा बिपरजॉय, 2:30 बजे के करीब जखाऊ पोर्ट से टकराएगा तूफान