Hardeep Nijjar Murder Video:सफेद कार से रोका रास्ता, हमलावरों ने बरसा दी गोलियां, निज्जर की हत्या का पहला वीडियो आया सामने
Hardeep Singh Nijjar: पिछले साल जून महीने में खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में हत्या की गई थी. इसके बाद से भारत और कनाडा के बीच रिश्ते बिगड़ने शुरू हो गए थे.
![Hardeep Nijjar Murder Video:सफेद कार से रोका रास्ता, हमलावरों ने बरसा दी गोलियां, निज्जर की हत्या का पहला वीडियो आया सामने Khalistani terrorist Hardeep Singh Nijjar murder viral video in canada Hardeep Nijjar Murder Video:सफेद कार से रोका रास्ता, हमलावरों ने बरसा दी गोलियां, निज्जर की हत्या का पहला वीडियो आया सामने](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/09/0be591086aecd1525d41e05d7caa3aeb1709980485845708_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hardeep Singh Nijjar Murder: खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में जून 2023 में हत्या की गई थी. इस हत्याकांड की फुटेज पहली बार सामने आई है. इसमें देखा जा सकता है कि गुरु नानक सिख गुरुद्वारा साहिब के पार्किंग से निज्जर अपने पिकअप से बाहर निकलता नजर आ रहा है. तभी सफेद गाड़ी से आए हमलावर उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा देते हैं.
निज्जर की हत्या का वीडियो आया सामने
वीडियो में देखा जा सकता है, जैसी ही निज्जर अपनी गाड़ी से बाहर निकलने के करीब होता है, उसी समय वह कार निज्जर से सामने आकर उसका रास्ता ब्लॉक कर देती है. सीबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार इसके बाद दो शख्स पिकअप की ओर दौड़ते हैं और निज्जर को गोली मारकर सिल्वर टोयोटा कैमरी में घटनास्थल से भाग जाते हैं.सीबीसी न्यूज की तरफ से यह वीडियो शेयर किया गया है.
उस समय घटनास्थल से पास एक मैदान में कुछ लोग फुटबॉल खेल रहे थे. उन्होंने कहा कि गोली की आवाज सुनने के बाद वे घटनास्थाल की ओर दौडे़ और हमलावरों का पीछा करने की भी कोशिश की. एक प्रत्यक्षदर्शी भूपिंदर सिंह सिद्धू ने मीडिया चैनल द फिफ्ट एस्टेट को बताया कि उन्होंने दो लोगों को भागते हुए देखा. वहां मौजूद एक अन्य शख्स ने बताया, "हमने निज्जर की छाती दबाकर देखी कि वह सांस ले रहा है या नहीं, लेकिन वह सांस नहीं ले रहा था."
CBC has now published footage of KTF terrorist Nijjar's murder pic.twitter.com/AOQB6ESYE1
— Journalist V (@OnTheNewsBeat) March 8, 2024
निज्जर की हत्या के बाद बिगड़े भारत-कनाडा के रिश्ते
सीबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) ने अभी तक निज्जर की हत्या में किसी भी संदिग्ध को गिरफ्तार नहीं किया है. हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से भारत और कनाडा के बीच बड़े स्तर पर डिप्लोमेटिक विवाद पैदा हो गया था, क्योंकि पिछले सितंबर 2023 में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस घटना में भारत के शामिल होने का आरोप लगाया था. जस्टिन ट्रूडो ने दावा किया था कि कनाडा की धरती पर निज्जर की हत्या में भारत सरकार के एजेंट शामिल थे.
ये भी पढ़ें: 'पुलिस वाले की गुलपोशी होगी, शायद BJP कैंडिडेट भी बना दे', बोले ओवैसी- नमाज से चिढ़ इसलिए क्योंकि...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)