Harvinder Singh Rinda: नक्सलियों को मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा कर रहा है मदद? जांच के दौरान मिला सुराग
Harvinder Singh Rinda: देश का मोस्ट वांटेड खलिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा को लेकर एजेंसियों को शक है कि वो देश के नक्सलियों की मदद कर रहा है.
Harvinder Singh Rinda: देश का मोस्ट वांटेड खलिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा को लेकर एजेंसियों को शक है कि वो देश के नक्सलियों की मदद कर रहा है. महाराष्ट्र के गृहविभाग के सूत्रों ने बताया की एजेंसियों को जांच के दौरान कुछ ऐसी बातों का पता चला है जिससे उन्हें शक है कि रिंदा नक्सलियों को हथियार मुहैया कर रहा है. एजेंसियों को शक है कि RDX की खेप जो भारत भेजी गई थी वो नक्सल ग्रस्त क्षेत्र में भेजी गई थी.
गृहविभाग के सूत्रों ने यह भी बताया की वो नक्सलियों की मदद कर उनके माध्यम से भारतीय एजेंसियों पर हमला करवाने की फ़िराक में था. महाराष्ट्र ATS हरियाणा में गिरफ़्तार रिंदा के चारों साथियों को जल्द कस्टडी ले सकती है. गिरफ्तार आरोपियों का नाम गुरप्रीत, अमनदीप, परमिंदर और भुपिंदर है.
तेलंगाना में RDX के दो कनसाइनमेंट भिजवाए
दरअसल, खलिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा ने अपने स्लीपर सेल की मदद से तेलंगाना में RDX के दो कनसाइनमेंट भिजवाए थे. इस बात की महाराष्ट्र ATS को जानकारी नहीं थी. दरअसल 5-6 महीने पहले मुंबई में आतंकी हमले को लेकर एक इनपुट आया था जिसमें ऐसा बताया गया था की आतंकी मुंबई की लोकल ट्रेन में सीरियल धमाके कर सकते हैं. सूत्रों ने बताया की यह अलर्ट एजेंसियों ने रिंदा को लेकर दिया था एजेंसियों को शक है कि रिंदा यानी की खलिस्तानियों के निशाने पर मुंबई की लोकल ट्रेन है.
कौन है हरविंदर सिंह रिंदा?
आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा पंजाब के तरन तारन का रहने वाला है. हालांकि बीते कुछ सालों से वह महाराष्ट्र के नांदेड़ साहेब में शिफ्ट हो गया था. हरविंदर सिंह फिलहाल अभी पाकिस्तान में छिपा है. हरविंदर सिंह रिंदा के जांच में पता चला कि वह फेक पासपोर्ट के जरिए नेपाल होते हुए पाकिस्तान पहुंचा था. उसे सितंबर साल 2011 में तरन तारन में एक युवक की मौत के मामले में उम्रकैद की सजा हुई थी.
उस पर साल 2014 में पटियाला सेंट्रल जेल के अधिकारियों पर हमला करने का भी आरोप है. इसके अलावा अप्रैल 2016 में चंडीगढ़ में पंजाब यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष पर भी रिंदा ने गोलियां चलाई थीं.
यह भी पढ़ें.
ICICI Bank ने अपने FD की ब्याज दरों में फिर किया इजाफा, ग्राहकों को मिलेगा इतना लाभ!