Telangana Muslim Sarpanch Donate For Ram Temple: तेलंगाना में साम्प्रदायिक सौहार्द की अऩोखी मिसाल पेश की गई है. खम्मम जिले (Khammam District) में धार्मिक सद्भाव और शांति की मिसाल पेश करते हुए तेलंगाना (Telangana) के ग्रामीण सरपंच ने भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर तैयार कर करवा दिया. मुस्लिम सरपंच (Muslim Sarpanch) ने खम्मम जिले के रघुनादपालम मंडल के बुदिदमपाडु गांव में 50 लाख रुपये में भगवान राम का मंदिर (Sri Ram Temple) बनवाया है. मुस्लिम सरपंच के इस काम की हर जगह तारीफ हो रही है.


खम्मम जिले के बुदिदमपाडु गांव के सरपंच शेख मीरा साहब ने श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए खुद 25 लाख रुपये दान में दिया वहीं उन्होंने बाक़ी के 25 लाख दान में जमा किया और राम का भव्य मंदिर तैयार करवाया.


साम्प्रदायिक सौहार्द की अऩोखी मिसाल


खम्मम जिले के रघुनादपालम मंडल के बुदिदमपाडु गांव में मुस्लिम सरपंच शेख मीरा साहब ने 50 लाख रुपये की लागत से भगवान राम के मंदिर का निर्माण करवाया. बुदिदमपाडु गांव का रामालयम कई सालों से निर्मानाधिन था और कई प्रयासों के बाद भी इसे पूरा नहीं किया जा सका था. रामालयम के निर्माण में कई बड़े लोगों के विफल होने के बाद सरपंच शेख मीरा ने इसके लिए पहल की. 


मुस्लिम सरपंच ने मंदिर के लिए 25 लाख रुपये किए दान


बुदिदमपाडु गांव (Budidampadu Village) के सरपंच शेख मीरा साहब (Shaikh Meera Saheb) ने मंदिर निर्माण के लिए जिम्मेदारी उठाते हुए खुद 25 लाख रुपये दान करने का फैसला किया. उन्होंने तीन आदिवासी भाइयों को ज़मीन दान देने के लिए राज़ी किया और खुद के दिए पैसे और दूसरों द्वारा दान की गई करीब 50 लाख रुपये की राशि से मंदिर का निर्माण करवाया. शेख़ खुद मंदिर और चर्च में उपासना करने जाते हैं और याद दिलाया कि हाइड्रेशन के निजाम ने भद्राचलम में प्राचीन राम का मंदिर बनवाया था. साम्प्रदायिक सौहार्द की दिशा में काम करते हुए शेख मीरा अब लोगों की प्रशंसा पा रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


Watch: अयोध्या की सरयू नदी में नहाते वक्त पति ने पत्नी को किया सरेआम किस, लोगों ने कर दी पिटाई - देखें वीडियो


Maharashtra Political Crisis: सीएम आवास से मातोश्री शिफ्ट हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, जानें अब तक की 10 बड़ी बातें