Khargone Violence: कर्फ्यू से ठप पड़े खरगोन में अब अफवाहों का जोर, रात के वक्त पुलिस और पैरामिलिट्री को बढ़ानी पड़ी गश्त
मध्य प्रदेश के खरगोन में कर्फ्यू के 4 दिन बाद भी स्थिति कंट्रोल में नहीं है. बुधवार रात अचानक पत्थरबाजी की अफवाह से एक बार यहां अफरातफरी मच गई. इसके बाद रात में पुलिस को गश्त बढ़ानी पड़ी.
![Khargone Violence: कर्फ्यू से ठप पड़े खरगोन में अब अफवाहों का जोर, रात के वक्त पुलिस और पैरामिलिट्री को बढ़ानी पड़ी गश्त Khargone Situation still worst now due to stone pelting rumors police increase petroling in city Khargone Violence: कर्फ्यू से ठप पड़े खरगोन में अब अफवाहों का जोर, रात के वक्त पुलिस और पैरामिलिट्री को बढ़ानी पड़ी गश्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/11/d58a13aa45077a4e2d28de044a84f2ed_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मध्य प्रदेश के खरगोन में स्थिति अब भी कंट्रोल में नहीं आई है. राज्य सरकार ने भले ही यहां हालात पर काबू पाने के लिए कर्फ्यू लगा दिया हो, लेकिन अब एरिया में अफवाहों का बाजार गर्म हो रहा है. बुधवार रात अचानक पत्थरबाजी की अफवाह से एक बार यहां अफरातफरी मच गई. इसके बाद रात के वक्त पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स को गश्त बढ़ानी पड़ी.
पुलिस को नहीं दिखी पत्थरबाजी
खरगोन में पिछले 4 दिनों से कर्फ्यू लगा है और लोग घरों में कैद हैं. इन सबके बीच बुधवार रात करीब 9 बजे अचानक अफवाह फैली कि आनंद नगर कॉलोनी में पत्थरबाजी हो रही है. इससे यहां की सड़कों पर हलचल मच गई. पुलिस की कई गाड़ियां सायरन बजाते हुए पेट्रोलिंग करने लगीं. चर्चा है कि राज्य पुलिस के जवानों को लोगों के पीछे दोड़ते देखा गया. हालांकि पुलिस का कहना है कि पत्थरबाजी की सूचना मिलते ही जब टीम मौके पुर पहुंची तो वहां ऐसा कुछ होता नहीं दिखा. हालांकि मौके पर कुछ उपद्रवी जरूर मिले. पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार कर लिया.
लोगों का कहना, पत्थरबाजी अफवाह नहीं
घटना के बाद इलाके में और ज्यादा पुलिसबल को तैनात कर दिया गया है. प्रशासन ने किसी भी अफवाह से सावधान रहने को कहा है, लेकिन आनंद नगर में रहने वाले लोगों का कहना है कि पत्थरबाजी की बात अफवाह नहीं थी, बल्कि उन लोगों ने खुद आवाजें सुनी हैं.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि रामनवमी के दिन खरगोन शहर के तालाब चौक से एक जुलूस निकाला था. आरोप है कि इसके कुछ देर बाद ही कुछ लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. बीच में पुलिस ने स्थिति नियंत्रित की, लेकिन कुछ घंटे बाद हालात खराब हो गए. इसके बाद अहतियातन राज्य सरकार ने वहां कर्फ्यू लगा दिया. लोग 4 दिन से कर्फ्यू में जी रहे हैं.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)