Khargone Violence: खरोगन में रामनवमी पर शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा में एसपी को गोली मारने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. डीआईजी तिलक सिंह ने बताया कि एसपी पर गोली चलाने वाले आरोपी का नाम वसीम उर्फ मोहसीन है. मोहसीन संजय नगर वाली गली का रहने वाला है. हम इसे रिमांड पर लेने की कोशिश में हैं ताकि इससे पूछताछ की जा सके. बता दें कि हिंसा के दौरान आऱोपी ने खरगोन एसपी सिद्धार्थ चौधरी पर गोली चलाई थी जो उनके पैर में लगी थी.
भागने की फिराक में था
डीआईजी ने बताया कि वसीम कसरावद से भागने की फिराक में था. पुलिस ने मुखबिर से सूचना मिलने के बाद उसकी घेराबंदी की और उसे गिरफ्तार कर लिया. इस पर पहले भी कई केस दर्ज हैं.
159 लोग हो चुके हैं अरेस्ट
पुलिस के मुताबिक इस हिंसा में अब तक 159 आरोपी अरेस्ट हो चुके हैं. मामले में 106 आरोपी अब भी फरार हैं. इनकी तलाश में टीमें लगी हुईं हैं. इसके अलावा इन पर 10-10 हजार रुपये का इनाम भी रख दिया गया है.
हुआ था भारी नुकसान
बता दें कि रामनवमी पर यानी 10 अप्रैल को खरगोन में जुलूस निकाला जा रहा था. इस दौरान कुछ लोगों ने जुलूस पर पथराव कर दिया. आरोप है कि पथराव दूसरे समुदाय के लोगों ने किया. इस पर इलाके में हिंसा भड़ गई. देखते-देखते स्थिति खराब हो गई. हिंसा में करीब 2 करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ. इसमें 50 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. दंगाइयों ने खरगोन एसपी को भी गोली मारी थी. दंगे में 6 पुलिस वाले भी घायल हुए थे. दंगाइयों ने करीब 122 मकानों औऱ दुकानों के अलावा कई वाहनों को जला दिया था.
ये भी पढ़ें
नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने दिया इस्तीफा, सुमन बेरी संभालेंगे पदभार