दिल्ली में खुदाई के दौरान मिली खिलजी वंश की सुरंग, ASI अधिकारियों ने दी ये जानकारी
आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) के अधिकारियों ने बताया कि सीरी फोर्ट में पहले भी कई चीजें मिली थीं, जिनका संबंध खिलजी वंश से था. खुदाई के दौरान मिली सुरंग को 13वीं शताब्दी में बनाया गया था.
राजधानी दिल्ली में कई इमारतें ऐसी हैं, जिनका खास इतिहास रहा है. इन हैरिटेज साइट्स को देखने के लिए रोजाना सैकड़ों लोग पहुंचते हैं. इसी दिल्ली में अब आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया यानी ASI को एक ऐतिहासिक सुरंग का पता लगा है, जो खिलजी वंश के जमाने की है. दिल्ली के सीरी फोर्ट चिल्ड्रेन म्यूजियम के पास खुदाई के दौरान मिलने वाली इस सुरंग का निर्माण 13वीं या 14वीं शताब्दी में किया गया था. अब म्यूजियम घूमने आने वाले लोग इस सुरंग को भी देख सकते हैं.
रास्ते की खुदाई के दौरान मिली सुरंग
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सीरी फोर्ट चिल्ड्रेन म्यूजियम के पास घूमने आने वाले लोगों के लिए एक रास्ता तैयार किया जा रहा था, जिसके लिए आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया खुदाई का काम कर रहा था. इसी खुदाई के दौरान 13वीं शताब्दी की ये सुरंग नजर आई. सुरंग दिखने के बाद इसके मुंह को पूरी तरह से खोल दिया गया और वहीं पर खुदाई रोक दी गई.
फिलहाल रोकी गई खुदाई
एएसआई अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल आगे इस सुरंग की खुदाई नहीं होगी, इसे ऐसा ही रखा जाएगा. एएसआई के दिल्ली सर्कल के सुपरिटेंडेंट आर्कियोलॉजिस्ट प्रवीण सिंह ने इसे लेकर कहा, "हम सामने के गेट से मुख्य सड़क तक चार मीटर चौड़ा रास्ता बना रहे थे, जिसके दौरान यह मेहराब जैसी संरचना दिखाई दी." अधिकारी के मुताबिक सीरी फोर्ट के आसपास की सभी संरचनाएं खिलजी वंश के समय की हैं, जिन्होंने 13वीं और 14वीं शताब्दी में दिल्ली पर शासन किया था. अब यहां करीब 6 फीट की एक संरचना मिली है, जिसे बच्चों को दिखाने के लिए ऐसे ही रखा जाएगा. बच्चों को ये समझाया जाएगा कि खुदाई के दौरान कैसे सैकड़ों साल पुरानी संरचनाओं को खोजा जाता है.
हालांकि अधिकारियों की तरफ से इस बात के संकेत दिए गए हैं कि आगे इस सुरंग की खुदाई हो सकती है, उन्होंने कहा कि फिलहाल काम रोका गया है और इसकी जानकारी सीनियर अधिकारियों को दी गई है. इस बात की जानकारी नहीं है कि ये सुरंग कहां तक जा रही है. अगर उच्च अधिकारियों से निर्देश मिलते हैं तो ही इसकी आगे खुदाई की जाएगी.
पहले भी मिली थी चीजें
अधिकारियों के मुताबिक सुरंग जैसी संरचना एक टीले पर है जो जमीन से करीब एक मीटर ऊपर है. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब इस जगह से कुछ मिला हो, इससे पहले म्यूजियम के निर्माण के दौरान, उसी जगह पर मिट्टी के बर्तनों के कई टुकड़े पाए गए, जो खिलजी वंश काल के हैं. उस दौरान सुरंगों का इस्तेमाल युद्ध के दौरान बचने के लिए किया जाता था.