Khorasan Province Planning: आतंकी संगठन ISKP भारत में हमले के लिए रच रहा है साजिश, खुफिया एजेंसियों ने किया अलर्ट
Khorasan Province Planning: अफगानिस्तान में आत्मघाती हमले करने वाला आतंकी संगठन आईएसआई के इशारे पर भारत में हमला की साजिश रच रहा है.
Khorasan Province Planning: अफगानिस्तान में आत्मघाती हमले करने वाला आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रोविंस पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर भारत में हमला कर सकता है. इसके लिए उसने-अपने कर्नाटक और कश्मीर में मौजूद आतंकियों से संपर्क भी साधा है.
भारतीय खुफिया एजेंसियों ने इस बाबत अलर्ट जारी किया है. हाल ही में आईएस के पकड़े गए कथित आतंकियों ने भी पूछताछ के दौरान इस बात का खुलासा किया है कि वे पाकिस्तान अफगानिस्तान में बैठे अपने आकाओं के संपर्क में थे.
आईएसकेपी खूनी साजिश की तैयारी रच रहा है
अफगानिस्तान में आत्मघाती धमाके करने वाला आईएसकेपी अब आईएसआई के इशारे पर एक और खूनी साजिश की तैयारी रच रहा है और इस तैयारी के लिए उसने भारत में मौजूद अपने आतंकियों से संपर्क भी किया है. खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बातचीत के दौरान आईएस के आकाओं ने अपने भारतीय संपर्को से यह भी कहा कि वे लोग विस्फोटक और छोटे हथियार खरीद ले और इसके लिए उन्हें पूरा फंड मुहैया कराया जायेगा.
खुफिया सूत्रों के मुताबिक इस साजिश का पता चलने के बाद कर्नाटक और कश्मीर में पकड़े गए लोगों से खुफिया और सुरक्षा अधिकारियों ने गहन पूछताछ की तो उन्होंने कबूल किया कि वे लोग संभवत होने वाले धमाको की साजिश का हिस्सा थे. साथ ही उनके आकाओं ने उन्हें आश्वासन दिया था कि इस काम के लिए हर संभव मदद मुहैया कराई जायेगी.
आतंकियों के निशाने पर राइट विंग लीडर्स, मंदिर, पश्चिमी देशों के ठिकाने
खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक आईएस केपी के इन आतंकियों के निशाने पर राइट विंग लीडर्स, मंदिर, पश्चिमी देशों के ठिकाने और भीड़भाड़ वाले स्थान शामिल हैं. साथ ही वे विदेशियों को भी निशाना बना सकते हैं. भारतीय खुफिया एजेंसियों ने इस साजिश की बाबत तमाम सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट जारी कर दिया है. इस अलर्ट में कहा गया है कि आईएसआईएस के आतंकियों की जो बातचीत पकड़ी गई है उसमें वे लोग भारत में अनेक जगहों पर धमाके और फिदायीन अटैक कराने की साजिश रच रहे हैं. इस साजिश के तहत टारगेट किलिंग की जा सकती है और धमाकों के लिए आईईडी आदि का इस्तेमाल किया जा सकता है.
खुफिया सूत्रो के मुताबिक आतंक की इस कार्रवाई के जरिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी एक तीर से दो निशाने करना चाहती है कि एक तो भारत में धमाके हो जाए और विश्व का ध्यान भी इस तरफ से हट जाए कि आईएसकेपी उसके इशारे पर अफगानिस्तान में काम कर रहा है. खुफिया सूत्रों के मुताबिक इस साजिश की जड़े तब मिलनी शुरू हुई थी जब एनआईए ने पिछले दिनों जम्मू कश्मीर और कर्नाटक से आईएसआईएस के लोगों को गिरफ्तार किया था. साथ ही आईएस के वॉइस ऑफ हिंद नेटवर्क का भी भंडाफोड़ किया था.
फिलहाल भारतीय खुफिया और सुरक्षा एजेंसियां इस साजिश की तह में जाने की कोशिश कर रही है कि वे कौन लोग है जो आईएसकेपी की इस साजिश में शामिल है.
यह भी पढ़ें.
Sidharth Shukla Death: परिवार को है पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार, बोलें- नहीं है किसी पर कोई शक