केजरीवाल ने PM को बताया 'अनपढ़' तो खुशबू सुंदर बोलीं- अचानक से पद-पैसा आने पर घमंडी हो जाता है व्यक्ति
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को अनपढ़ बताया है. ऐसे में बीजेपी नेता खुशबू सुंदर ने कहा, पैसा आने पर कुछ लोगों का अहंकार बढ़ जाता है, आप उनमें से एक हैं.
![केजरीवाल ने PM को बताया 'अनपढ़' तो खुशबू सुंदर बोलीं- अचानक से पद-पैसा आने पर घमंडी हो जाता है व्यक्ति Khushbu Sundar jibe at Kejriwal over ₹2000 note ban PM modi bjp aap केजरीवाल ने PM को बताया 'अनपढ़' तो खुशबू सुंदर बोलीं- अचानक से पद-पैसा आने पर घमंडी हो जाता है व्यक्ति](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/20/db5382defced440e09ad24e4b43d1f1c1684559304125315_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi CM Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को अनपढ़ बताने पर बीजेपी नेता खुशबू सुंदर ने केजरीवाल पर पलटवार किया. सुंदर ने कहा, जब व्यक्ति के पास अचानक से पद और पैसा आ जाए तो वह अरविंद केजरीवाल जितना ही घमंडी हो जाता है.
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल इन दिनों कई राजनीतिक वजहों के कारण पीएम मोदी पर हमलावर हैं. इसी बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने कल अपने एक फैसले में कहा, भारत में अब 2000 रुपये की नोट सर्केुलेशन से वापस ले ली जाएंगी. इससे पहले सरकार ने 2016 में इन नोटों का सर्केुलेशन भारत में जारी किया था. सरकार के इस फैसले का बहुत अधिक राजनीतिक विरोध हो रहा है.
क्या बोले दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल?
ऐसे में अरविंद केजरीवाल ने भी पीएम मोदी को निशाने पर ले लिया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, पहले बोले 2000 का नोट लाने से भ्रष्टाचार बंद होगा. अब बोल रहे हैं 2000 का नोट बंद करने से भ्रष्टाचार ख़त्म होगा इसीलिए हम कहते हैं, PM पढ़ा लिखा होना चाहिए. एक अनपढ़ पीएम को कोई कुछ भी बोल जाता है. उसे समझ आता नहीं है. भुगतना जनता को पड़ता है.
पहले बोले 2000 का नोट लाने से भ्रष्टाचार बंद होगा। अब बोल रहे हैं 2000 का नोट बंद करने से भ्रष्टाचार ख़त्म होगा
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 19, 2023
इसीलिए हम कहते हैं, PM पढ़ा लिखा होना चाहिए। एक अनपढ़ पीएम को कोई कुछ भी बोल जाता है। उसे समझ आता नहीं है। भुगतना जनता को पड़ता है।
क्या बोली बीजेपी नेता खुशबू सुंदर?
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के इस बयान के बाद, बीजेपी नेता खुशबू सुंदर ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, यह आपके अहंकार का प्रदर्शन है! हमारे राजनीतिक मतभेद चाहे जो भी हों, एक मर्यादा होनी चाहिए और हमारे प्रधानमंत्री की कुर्सी का सम्मान करना चाहिए. इस तरह की भाषा स्वीकार्य नहीं है. इसीलिये कहते हैं, वोट सोच समझ कर देना चाहिए, वरना अचानक पावर और पैसा आते ही कुछ लोग बददिमाग हो जाते हैं, जैसे के आप.
Absolute display of arrogance! Whatever the political differences might be, there should be a decorum and MUST respect the chair of our PM occupies. This kind of language is not acceptable. Isiliye kehte hain, vote soch samajh kar dena chaahiye, warna achaanak power aur paisa… https://t.co/WtpzOjpOYB
— KhushbuSundar (@khushsundar) May 19, 2023
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी इन दिनों केंद्र सरकार पर हमलावर है. कई मुद्दों पर केजरीवाल और उनकी पार्टी के नेता पीएम मोदी को टार्गेट करते हुए देखे जा सकते हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)