Kolkata Khuti Puja: कोलकाता में ईद के मौके पर खुटी पूजा का आयोजन, दुर्गा बन मुस्लिम बच्ची ने दिया सद्भाव का संदेश
Kolkata Khuti Puja: खुटी पूजा के लिए मुस्लिम लड़की को मां दुर्गा की तरह तैयार किया गया, जिसके बाद हिंदू और मुस्लिम सभी ने साथ मिलकर पूजा की. अब इस आयोजन की खूब तारीफ हो रही है.
Kolkata Khuti Puja: देशभर में गुरुवार 29 जून को ईद-उल-अजहा का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. तमाम राज्यों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बकरीद के इस त्योहार को मनाया, लेकिन पश्चिम बंगाल के कोलकाता से इस मौके पर ऐसी तस्वीरें सामने आईं, जिन्होंने हर किसी का दिल जीत लिया. यहां ईद के मौके पर खुटी पूजा का आयोजन किया गया, जिसमें एक 6 साल की मुस्लिम बच्ची को मां दुर्गा के रूप में तैयार किया गया. सामुदायिक दुर्गा पूजा के आयोजकों की तरफ से इस पूजा का आयोजन हर साल किया जाता है, इस बार इसे बकरीद के मौके पर करने का फैसला लिया गया था.
धार्मिक सद्भावना के लिए पूजा का आयोजन
दरअसल पंडाल पर काम शुरू करने से पहले दुर्गा पूजा की तैयारियों की शुरुआत खुटी पूजा से की जाती है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ईद के मौके पर इस पूजा का आयोजन करने को लेकर दुर्गा पूजा आयोजकों ने बताया कि रामनवमी के दौरान हुई हिंसा ने हमें इस तरह से सोचने पर मजबूर किया. इस खुटी पूजा के लिए एक शुभ दिन को चुना जाता है, इसीलिए बकरीद के मौके पर इस पूजा का आयोजन करने का फैसला किया गया. धार्मिक विभाजन को कम करने के लिए एक मुस्लिम लड़की को चुना गया और उस मां दुर्गा का रूप देकर सद्भावना का संदेश दिया.
खुटी पूजा के लिए तैयार की गई मुस्लिम लड़की को मां दुर्गा का रूप दिए जाने के बाद सभी ने उसके पैर छूकर आशीर्वाद लिया और इस पूजा को मिलकर संपन्न किया. इस दौरान मौके पर ईद मना रहे मुस्लिम समुदाय के लोग भी मौजूद नजर आए. खुटी पूजा में शामिल 6 साल की बच्ची का नाम रिम्शा था जो पास ही के रहने वाले नदीम अली की बेटी है.
मुस्लिम परिवार ने भी जताई खुशी
इस तरह पूजा में बेटी को शामिल करने से परिवार भी बेहद खुश नजर आया. पेशे से सिलाई का काम करने वाले नदीम ने बताया कि जब उन्हें समिति की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई तो वो काफी खुश हुए, इसके अलावा उनकी पत्नी भी इससे काफी गदगद नजर आईं. बकरीद का त्योहार मनाने के बाद नदीम का पूरा परिवार और उनके दोस्त खुटी पूजा में शामिल हुए. पूजा करने वाले पुजारियों ने भी इस तरह की पहल को सराहा और कहा कि ये मानवता का एक खूबसूरत रूप दिखाता है.