Bengaluru Suicide Case: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक इंजीनियर और उसकी पत्नी ने किराये के मकान में दो नाबालिग बच्चों की कथित तौर पर हत्या करने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली. पुलिस ने सोमवार (6 जनवरी 2025) को बताया कि मृतकों की पहचान अनूप कुमार (38), उनकी पत्नी राखी (35), उनकी पांच वर्षीय बेटी और दो वर्षीय बेटे के रूप में की गई है.

 

पुलिस को संदेह है कि दंपति ने पहले अपने बच्चों को जहर दिया और फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के मुताबिक सोमवार सुबह दंपति घर में फंदे से लटके पाए गए. आत्महत्या के पीछे का कारण का अभी पता नहीं चल पाया है. अनूप कुमार एक निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर कंसल्टेंट के तौर पर काम करता था. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का रहने वाला यह परिवार पिछले दो साल से वर्तमान पते पर रह रहा था.



'सुसाइड के पीछे के कारण धोखाधड़ी'


पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना का पता सोमवार सुबह तब चला जब उनके घर पर काम करने वााली आई. बार-बार कोशिश करने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिलने पर महिला ने पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी और उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस जब मकान में दाखिल हुई तब शव मिले.  उन्होंने बताया कि आत्महत्या के पीछे एक कारण वित्तीय लेनदेन बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि अनूप कुमार ने किसी को व्यापार या जमीन के सौदे के लिए पैसे उधार दिए थे, लेकिन उनके साथ धोखाधड़ी हुई.


पुलिस ने क्या कहा?


सूत्रों ने बताया कि उन्होंने इस बारे में अपने भाई को एक ई-मेल लिखा है, जिसकी पुष्टि की जानी है. उन्होंने बताया कि दंपत्ति अपनी बेटी को लेकर भी परेशान थे, जो दिव्यांग बताई जा रही है. हालांकि, अभी तक वास्तविक कारण का पता नहीं चल पाया है. मध्य बेंगलुरु के पुलिस उपायुक्त शेखर एच. टेक्कन्नावर ने संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने मृतक के परिवार को सूचित कर दिया है और उनके यहां आने का इंतजार है. उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है. 


ये भी पढ़ें: क्या मर चुके इंसान पर आरोप लगाकर बचा जा सकता है, अतुल सुभाष के डार्क सीक्रेट खोलने से निकिता को कितना होगा फायदा?