Jammu Kashmir: आतंकी संगठनों की आपसी लड़ाई में मारा गया मंजूर अहमद, शोपियां में पड़ा मिला था शव
Jammu Kashmir Police: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में बाग में मिले शव के मामले में पुलिस ने बताया कि मंजूर अहमद नांगरू की हत्या आतंकी संगठनों की आपस की लड़ाई में की गई है. जानिए और क्या कहा पुलिस ने.
Jammu Kashmir Terrorism: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के शोपियां (Shopian) जिले में गोलियों के छलनी शव मिलने के मामले में पुलिस (Police) ने एक नया खुलासा किया है. इस मामले पर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ज्यादा जानकारी देते हुए कहा है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि मंजूर अहमद नांगरू (Manjoor Ahmad Nagroo) की हत्या आतंकी संगठनों (Terrorist Organisation) की आपसी लड़ाई की वजह से हुई है.
पुलिस ने बताया कि मंजूर अहमद की हत्या के पीछे आतंकी संगठनों का हाथ और ये हत्या दो आतंकी संगठनों में प्रतिद्वंद्विता की वजह से हुई है. जम्मू कश्मीर के एडीजीपी ने कहा है कि मामले की जांच पेशेवर तरीके से और सख्ती से की जा रही है. इस अपराध में शामिल आतंकवादियों की पहचान जल्दी कर ली जाएगी और मामले में कानून के तहत सख्ती से निपटा जाएगा.
Deceased’s one brother (Ashiq Nengroo) is active #terrorist of JeM terror outfit & presently in #Pakistan, 2nd brother (terrorist Abbas Negroo) was killed in #encounter in 2014 & 3rd brother (terrorist Reyaz Negroo) is presently lodged in prison in #terror attack case.
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) September 5, 2022
(1/2) https://t.co/XWU89jBGuV
मारे गए मंजूर अहमद के भाई आतंकी
इस मामले पर जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि शोपियां जिले में मारे गए मंजूर अहमद का भाई आशिक नांगरू जैश-ए-मोहम्मद का सक्रिय आतंकी है और वो अभी पाकिस्तान में है. इसका दूसरा भाई अब्बास नांगरू साल 2014 में एक मुठभेड़ में मारा गया था. इसके अलावा इसका तीसरा भाई रेयाज नांगरू एक आतंकी हमले के मामले में जेल में बंद है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के शोपियां (Shopian) जिले में पुलिस (Police) ने सोमवार को एक बाग से गोलियों से छलनी एक शव बरामद किया था. मृतक की पहचान मंजूर अहमद नांगरू (Manjoor Ahmad Nangroo) के रूप में हुई थी. ये पुलवामा (Pulwama) जिले के हंजन गांव का रहने वाला था. नागरू का शव नरपोरा गांव से मिला. नांगरू के पैतृक गांव से मिली जानकारी के मुताबिक उसका अपहरण कर लिया गया था.
ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir: सुरक्षाबलों ने हाइब्रिड आतंकी से बरामद किए 'स्टिकी बम', बड़ा खतरा टला
ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir: कुपवाड़ा में LoC के पास माइन ब्लास्ट, दो नागरिक घायल- हालत नाजुक