North Korea: क्या किम जू ऐ होंगी नार्थ कोरिया की अगली तानाशाह? पिता के साथ आर्मी के कार्यक्रम में दिखी झलक
North Korea: नॉर्थ कोरिया की राजधानी प्योंगयांग में किम जोंग उन की बेटी किम जू ऐ अपने पिता और शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ एक सैन्य भोज में दिखाई दीं.
Kim Jong Un Daughter: अपने परमाणु परिक्षणों से अमेरिका और पश्चिमी देशों को लगातार चुनौती देने वाला नॉर्थ कोरिया बीते दो दिनों से एक अलग वजह के कारण सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल इसकी वजह नॉर्थ कोरिया के शासक की बेटी किम जू ऐ का मिलिट्री बैंक्वेट में अपने पिता के साथ शामिल होना है.
किम जू ऐ के अपने माता-पिता के साथ इस शीर्ष मिलिट्री बैंक्वेट में शामिल होने के बाद से ही दुनिया के सियासी गलियारे इस सवाल का जवाब ढूंढने में लग गये हैं कि क्या ऐ नॉर्थ कोरिया में अपने पिता की अगली उत्तराधिकारी होंगी?
'काले रंग के सूट में दिखी किम जू ऐ'
नॉर्थ कोरिया की प्रशासिका ने बताया कि किम की दूसरी संतान किम जू ऐ काले रंग का सूट पहने हुए थी और भोज में वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के साथ अपने पिता के बगल में बैठी हुई थी. किम जोंग उन की अपनी 9 साल की बेटी के साथ यह चौथी ज्ञात सार्वजनिक उपस्थिति है.
तस्वीरों में दिख रहा है कि किम अपने पिता के करीब खड़ी हैं और नॉर्थ कोरिया के सीनियर अधिकारियों से मुलाकात कर रही हैं. नॉर्थ कोरिया की मीडिया उनको अपने सम्मानित नेता की सबसे प्यारी बेटी बता रहा है.
क्या बोले राजनीतिक विशेषज्ञ?
हालांकि कई राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि समय से पहले ऐसी अटकलें लगाना ठीक नहीं है. ऐसा इसलिए भी हो सकता है कि उनकी उपस्थिति से लोग भ्रमित हो जाएं. किम जो ऐ की तस्वीरें उस दिन ली गईं जिस दिन राजधानी प्योंगयांग में एक सैन्य परेड शुरू हुई थी.
यह परेड बुधवार (8 फरवरी) की रात से शुरू हुई थी जहां किम ने अपने तेजी से बढ़ते परमाणु हथियार कार्यक्रम के नवीनतम हार्डवेयर का प्रदर्शन किया.