हैदराबादः सऊदी अरब में उमरा हज करने पहुंची हैदराबाद की एक महिला को वहां की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद परिजनों ने केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से रिहाई की अपील की है. गिरफ्तार महिला का नाम नसरीन बेगम बताया जा रहा है. नसरीन बेगम के छोटे भाई मुजाहिदउद्दीन ने बातचीत के दौरान कहा, ''मेरी बहन को सऊदी अरब में गिरफ्तार कर लिया गया है. मैं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से अपील करता हूं कि मेरी बहन को सुरक्षित छुड़ा लिया जाए.''


मुजाहिदउद्दीन ने बताया कि मेरे परिवार से आठ लोग उमरा करने सऊदी अरब गए थे. जब हमलोग पिछले साल 28 दिसंबर को जद्दा एयरपोर्ट पहुंचे तो वहां मेरी बहन को गिरफ्तार कर लिया और हमलोग को जाने के लिए बोल दिया गया.


मुजाहिदउद्दीन ने बताया, ''जब हमारे परिवार के लोग उमरा करके लौटे तो वहां के स्थानीय अधिकारी से नसरीन बेगम के बारे में पूछताछ की. पूछताछ के दौरान पता चला कि उन लोगों ने नसरीन बेगम को जेल में डाल दिया है. अधिकारियों ने मेरी बहन के बारे में ज्यादा जानकारी भी नहीं दी.''


उन्होंने बताया, ''हमलोग असमंजस में हैं कि आखिर क्यों मेरी बहन को गिरफ्तार किया गया है. मैं भारतीय दूतावास और सुषमा स्वराज से निवेदन करता हूं कि मेरी बहन को सुरक्षित वहां से छुड़ा लिया जाए और स्वदेश वापसी करवा दिया जाए.''


बता दें कि कई बार ऐसा देखने को मिला है कि विदेशों में भारतीय कामगारों या घूमने गए पर्यटकों को किसी कारणों से गिरफ्तार कर लिया जाता है जिसे खुद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आगे बढ़कर बचाती हैं और सुरक्षित वहां से छुड़ाकर वतन वापसी करवाती हैं.


राज्यपाल ने RSS को बताया सेक्युलर तो महबूबा मुफ्ती ने कसा तंज, कहा- 'मैं भी ब्रिटेन की महारानी हूं'


यूपी: महात्मा गांधी के पुतले को गोली मारने वाली पूजा पांडे गिरफ्तार