पुराने अंदाज में दिखीं किरन बेदी, रात में स्कूटी पर सवार होकर लिया महिला सुरक्षा का जायजा
शुक्रवार को शहर में घूमने के बाद किरन बेदी ने कहा, ‘‘महसूस किया कि पुदुच्चेरी महिलाओं के लिए सुरक्षित है, रात में भी.’’
पुदुच्चेरी: पुदुच्चेरी की उप राज्यपाल किरन बेदी ने रात में भेष बदलकर केंद्र शासित प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा का जायजा लिया. वह स्कूटी के पीछे की सीट पर बैठकर बाहर निकलीं. अपनी पहचान छिपाने के लिए उन्होंने दुपट्टा और हेल्मेट का सहारा लिया.
A clip of Night Round done 'incognito' to check how safe was it for women++during late night hours. Helped identify areas for improvement.. pic.twitter.com/1BeMsL1JQX
— Kiran Bedi (@thekiranbedi) August 19, 2017
शुक्रवार को शहर में 'रात्रि भ्रमण' के बाद मीडिया के लोगों को उन्होंने व्हाट्सएप मैसेज भेजकर कहा, ‘‘महसूस किया कि पुडुचेरी महिलाओं के लिए सुरक्षित है, रात में भी.’’ उन्होंने हालांकि कहा कि वह कुछ कदम उठाने का सुझाव देंगी जो सुरक्षा मजबूत करने के लिए पुलिस को उठाने की जरूरत है. पूर्व आईपीएस अधिकारी लोगों से मिलने और उनसे संबंधित मुद्दों के समाधान के लिए आम तौर सप्ताह के अंत में अपने दौरे में आसपास के इलाकों में जाती हैं.
यहां देखें वीडियो: