नई दिल्ली: पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने केन्द्र शासित राज्य में नये मुख्य सचिव की तैनाती से नाराज होकर अपने पद से इस्तीफा देने की अफवाहों का जोरदार खंडन किया है.


बेदी ने सोशल मीडिया और अन्य मीडिया रिपोर्टों में उनके इस्तीफे की आशंकाओं को गलत बताते हुये कहा कि वह पुडुचेरी में व्यवस्थागत सुधारों के अपने अभियान में शिद्दत से जुटी हैं. उन्होंने पुडुचेरी में नए मुख्य सचिव की तैनाती का स्वागत करते हुये कहा कि यह बदलाव राज्य के हित में किया गया है.


 


बेदी ने कहा ‘‘हमें एक ऐसे मुख्य सचिव की जरूरत है जो तटस्थ हो, सभी की बात सुनता हो और अधिकारी तंत्र के बीच सामंजस्य बढ़ाने वाला हो. जो हालात को सुधारने में यकीन करता हो, बिगाड़ने में नहीं. मैं नये मुख्य सचिव की नियुक्ति का स्वागत करती हूं.’’


उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार ने दिल्ली सरकार में लोक निर्माण सचिव अश्विनी कुमार को पुडुचेरी का मुख्य सचिव नियुक्त किया है. कुछ मीडिया रिपोर्टों में कुमार की तैनाती से बेदी के नाराज होने का हवाला देते हुये उनके इस्तीफे की आशंका जताई गयी थी. हालांकि बेदी ने शनिवार की सुबह आईआईटी दिल्ली द्वारा उन्हें सम्मानित करने की तस्वीरें ट्वीट कर इस सम्मान के लिये खुशी का इजहार भी किया था.


देर शाम इस्तीफे की आशंकाओं का खंडन करते हुये उन्होंने कहा कि वह नहीं जानतीं कि ये अफवाहें कौन फैला रहा है. उन्होंने कहा ‘‘मैं आईआईटी में सम्मान ग्रहण करने दिल्ली आयी हूं. कल वापस पुडुचेरी जा रही हूं. मैं पुडुचेरी में व्यवस्थागत खामियों को दूर करने का हर संभव प्रयास कर रही हूं और इस काम में हर तरह के सकारात्मक सहयोग का स्वागत है.’’