पुडुचेरी में राजनीतिक संकट के बीच किरण बेदी को उपराज्यपाल पद से हटा दिया गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बेदी को तुरंत प्रभाव से हटाते हुए तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन को पुडुचेरी का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया है. माना जा रहा है कि किरण बेदी को दिल्ली का उपराज्यपाल बनाया जा सकता है. पुडुचेरी विधानसभा के लिए अगले कुछ महीनों में चुनाव होने वाले हैं.


पुदुच्चेरी से उनकी विदाई की एक वजह मुख्यमंत्री नरयाणसामी के साथ टकराव भी हो सकता है. टकराव के कारण ही वी नारायणसामी अपनी सरकार की नाकामियों का ठीकरा केंद्र सरकार पर फोड़ देते थे और अपनी सरकार के प्रति सहानुभूति पैदा करने की कोशिश करते थे.


किरण बेदी को हटाए जाने पर पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणस्वामी ने कहा है कि यह हमारे दबाव के कारण भारत सरकार ने उन्हें हटाया है. यह पुडुचेरी के लोगों की बड़ी जीत है. उन्होंने कल्याणकारी योजनाओं को रोकने की कोशिश की.


बेदी को ऐसे समय पर हटाया गया है जब केंद्र शासित प्रदेश में एक और विधायक के सदस्यता से इस्तीफे के बाद राज्य की कांग्रेस सरकार ने मंगलवार को विधानसभा में अपना बहुमत खो दिया है. मौजदा सदन में कांग्रेस नीत गठबंधन के अब 14 विधायक रह गए हैं.


अल्पमत का फायदा उठाते हुए विपक्ष ने मुख्यमंत्री वी नारायणसामी से इस्तीफे की मांग की है. विपक्षी दलों ने कहा है कि नारायणसामी सरकार अल्पमत में है, सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए.


बता दें कि पुडुचेरी की 33 सदस्यीय विधानसभा में अब विपक्ष के सदस्यों की संख्या भी 14 है. हालांकि, नारायणसामी ने विपक्ष की मांग को खारिज करते हुए दावा किया कि उनकी सरकार को सदन में 'बहुमत' हासिल है.


एचडी कुमारस्वामी ने संघ पर बोला हमला- मंदिर के लिए दान न देने वालों को RSS कर रहा है चिह्नित


समझौते के बाद LAC से आई चीनी सैनिकों के तंबू उखड़ने की तस्वीर, बोरिया-बिस्तर समेटकर लौटे वापस