एक बार फिर ट्रोल आर्मी के निशाने पर पुडुचेरी की गवर्नर, जानिए क्या किया इस बार
सोशल मीडिया पर पुडुचेरी की गवर्नर किरण बेदी ट्रोल हो रही हैं.ट्वीटर पर उन्होंने व्हाट्सएप का फॉरवर्ड वीडियो साझा किया था.
पुडुचेरी की गवर्नर किरण बेदी एक बार ट्रोल आर्मी के निशाने पर आ गईं. इस बार उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसकी वजह से उनको व्हाट्सएप अनइंस्टॉल करने तक की सलाह मिलने लगी. हालांकि इससे पहले भी उन्होंने नासा के नाम से फर्जी वीडियो साझा कर अपनी किरकरी करवा ली थी.
सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व पुलिस अधिकारी किरण बेदी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. इस बार ट्वीटर पर उन्होंने व्हाट्सएप पर फॉरवर्ड वीडियो डाला. वीडियो में बताया गया है कि हजारों चूजे सड़क पर पड़े अंडों से निकल आए हैं. वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए बेदी ने लिखा, "अंडे जिसे कोरोना के चलते बेकार फेंक दिया गया था. एक हफ्ते बाद हजारों चूजे सड़क पर पड़े अंडों से निकल आए हैं. प्रकृति का सृजन."
Eggs which were thrown as waste because of corona , after one week hatched . The creation of nature ???? (Fwded) Life has its own mysterious ways.. pic.twitter.com/H7wMQqc7jc
— Kiran Bedi (@thekiranbedi) April 5, 2020
वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया यूजर उखड़ गए. उन्होंन किरण बेदी को अलग-अलग तरीके से ट्रोल करना शुरू कर दिया. साथ ही ये भी नसीहत दे डाली कि बेदी को व्हाट्सएप अनइंस्टॉल कर लेना चाहिए.
Yes ma'am, Milk and Palak I thrown at a place separately as a waste of corona and when I visited that place after 2 hours, it had became PalaK Paneer.
I think nature is healing itself. — Doctor NiMo (@niiravmodi) April 5, 2020
Uninstall WhatsApp. I repeat, uninstall WhatsApp. NOW.
— Arif Iqbal (@TheAdvIqbal) April 5, 2020
ये पहली बार नहीं है जब किरण बेदी किसी झूठे और फर्जी वीडियो का शिकार बनी हैं. इससे पहले उन्होंने नासा के नाम से फर्जी वीडियो साझा किया था. उन्होंने ट्वीट शेयर कर बताया था कि नासा ने सूरज की आवाज रिकॉर्ड की है. जिसमें सूरज ओम का जाप कर रहा है.
सच्चाई का सेंसेक्स: जानें 3 महीने के लिए बैंक लोन की EMI माफ कराने वाले मैसेज सच