नई दिल्ली: पुड्डुचेरी में उपराज्यपाल किरन बेदी के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टर में किरन बेदी को हिटलर दिखाते हुए उनकी तुलना हिटलर से की गई है. वहीं एक अन्य पोस्टर में उन्हें मां काली दिखाया गया है. खुद किरन बेदी ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है और साथ में पोस्टर भी दिखाया है.
एक पोस्टर में उपराज्यपाल किरन बेदी के चेहरे पर फोटोशॉप करके जर्मनी के पूर्व तानाशाह एडॉल्फ हिटलर की तरह मूंछे और टोपी लगाई गई हैं. वहीं दूसरे पोस्टर में भी फोटोशॉप का इस्तेमाल करके उन्हें मां काली दिखाया गया है.
बेदी ने आरोप लगाया है कि ये पोस्टर सत्ताधारी कांग्रेस के एक नेता ने लगाए हैं.
किरन बेदी ने ट्वीट कर लिखा है, ‘’ये दो पोस्टर नहीं हैं, बल्कि इनकी पूरी सीरीज है. इस किताब में एक अध्याय और जुड़ गया है.’’ बेदी ने पोस्टर के साथ 'हाथ जोड़ने' वाले इमोजी का इस्तेमाल किया है.
बताया जा रहा है कि ये पोस्टर मानावली निर्वाचन क्षेत्र की तरफ से 'केंद्र और एलजी द्वारा विधायकों को नामांकित करने की प्रक्रिया के खिलाफ आयोजित प्रदर्शन के लिए बनाए गए हैं.