(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kiran Gosavi Case: आर्यन खान मामले में गवाह किरण गोसावी की बढ़ी मुसीबत, अब 9 नवंबर तक जेल में काटनी होंगी रातें
Kiran Gosavi Cheating Case: किरण गोसावी तब चर्चा में आए थे, जब आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद उनकी सेल्फी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. इसके बाद पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में वारंट जारी किया.
Kiran Gosavi Cheating Case: पुणे कोर्ट ने धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार महाराष्ट्र में ड्रग्स केस में एनसीबी के गवाह किरण गोसावी (Kiran Gosavi) की पुलिस हिरासत की अवधि को एक दिन और बढ़ा दिया है. अब गोसावी को 9 नवंबर तक पुलिस हिरासत में रहना पड़ेगा. दरअसल सूपर स्टार शाहरुख के बेटे आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स केस में गवाह किरण गोसावी को पुणे कोर्ट ने धोखाधड़ी के मामले में 8 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया जिसके बाद आज उसके हिरासत की अवधि बढ़ा दी गई.
बता दें कि सबसे पहले गोसावी को 28 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था और अदालत ने उसे पांच नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया था. अब एक बार फिर गोसावी को 9 नवंबर तक पुलिस हिरासत में ही रहना होगा. दरअसल गोसावी पर कुछ लोगों के विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का आरोप है. आरोप है कि साल 2020 में गोसावी ने तीन लोगों को मलेशिया में नौकरी दिलाने का वादा किया था. इसके बदले उसने इन लोगों से चार लाख रुपये भी लिये थे लेकिन नौकरी दिलाने में असफल रहा था.
Police custody of Kiran Gosavi, an accused in a cheating case and NCB's independent witness in Mumbai drugs cruise raid has been increased by one day; to remain stay in police custody of Pune City Police for one more day.
— ANI (@ANI) November 8, 2021
आर्यन खान ड्रग के बाद आए थे चर्चा में
बता दें कि किरण गोसावी तब चर्चा में आए थे, जब आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद उनकी सेल्फी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. इसके बाद पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में वारंट जारी किया. कई दिनों तक फरार रहने के बाद गोसावी की गिरफ्तारी हुई. इस बीच गोसावी के गार्ड रहे प्रभाकर सैल ने उनपर एनसीबी अधिकारियों के साथ मिलकर वसूली करने के आरोप लगाए हैं. इस मामले की जांच एनसीबी और मुंबई पुलिस की टीम कर रही है.
ये भी पढ़ें: