Kiran Gosavi Case: आर्यन खान मामले में गवाह किरण गोसावी की बढ़ी मुसीबतें, पुणे कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा
Kiran Gosavi Case: गोसावी तब चर्चा में आए थे, जब आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद उनकी सेल्फी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी.
Kiran Gosavi Case: फरसखाना पुलिस स्टेशन (Police Station) में दर्ज धोखाधड़ी के मामले में आरोपी और क्रूज ड्रग्स मामले में NCB के स्वतंत्र गवाह किरण गोसावी को पुणे की अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. दरअसल कल ही कोर्ट ने उसके पुलिस हिरासत की अवधि का एक और दिन बढ़ा दिया था.
बता दें कि गोसावी को सबसे पहले 28 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था और कोर्ट ने उसे पांच नवंबर तक पुलिस हिरासत (Police Custody) में भेज दिया था. वहीं अब उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. दरअसल गोसावी पर कुछ लोगों के विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का आरोप है. आरोप है कि साल 2020 में गोसावी ने तीन लोगों को मलेशिया में नौकरी दिलाने का वादा किया था. इसके बदले उसने इन लोगों से चार लाख रुपये भी लिये थे लेकिन नौकरी दिलाने में असफल रहा था.
Kiran Gosavi (in file photo), an accused in a cheating case registered with Faraskhana police station and NCB's independent witness in Mumbai drugs on cruise matter, has been sent to judicial custody by Pune court in connection with the cheating case against him. pic.twitter.com/jUGiGGTonN
— ANI (@ANI) November 9, 2021
आर्यन खान ड्रग के बाद आए थे चर्चा में
किरण गोसावी तब चर्चा में आए थे, जब आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद उनकी सेल्फी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. इसके बाद पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में वारंट जारी किया. कई दिनों तक फरार रहने के बाद गोसावी की गिरफ्तारी हुई. इस बीच गोसावी के गार्ड रहे प्रभाकर सैल ने उनपर एनसीबी अधिकारियों के साथ मिलकर वसूली करने के आरोप लगाए हैं. इस मामले की जांच एनसीबी और मुंबई पुलिस की टीम कर रही है.
ये भी पढ़ें:
Uttarakhand Foundation Day 2021: आज है उत्तराखंड का स्थापना दिवस, जानिए इसका इतिहास
PM-Cares कॉर्पस के लिए यूपी सरकार ने 328 कोविड अनाथों की पहचान की, हर एक को मिलेंगे 10 लाख रुपये