Kiran Patel Case: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ठग किरण भाई पटेल के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट
Kiran Bhai Patel: किरण भाई पटेल केंद्रीय कारागार श्रीनगर में बंद है, हालांकि उसे अप्रैल में गुजरात में दर्ज मामलों की जांच के लिए गुजरात पुलिस को सौंप दिया गया था.

Jammu Kashmir Police: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुजरात के ठग किरण भाई पटेल के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी है. पिछले दिनों किरण पटेल को श्रीनगर में सीजेएम कोर्ट के सामने पीएमओ के वरिष्ठ अधिकारी के रूप में गिरफ्तार किया गया था.
श्रीनगर पुलिस ने एक ट्वीट में कहा कि पटेल के खिलाफ सीजेएम श्रीनगर की कोर्ट में आरोप पत्र दायर किया गया था. `पुलिस ने ट्वीट करके कहा, "पुलिस स्टेशन निशात की एफआईआर के बाद सीजेएम श्रीनगर की कोर्ट में किरण भाई पटेल के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया. पटेल पर आईपीसी की धारा 419, 420, 468, 471, 170, 120 बी. इसके अलावा प्रतीक (Emblem) और नाम (Names) की धारा 3, 5 में चालान दायर किया गया है. वह केंद्रीय जेल, श्रीनगर में बंद है."
श्रीनगर पुलिस ने एक ट्वीट में बताया कि ठग किरण भाई पटेल केंद्रीय कारागार श्रीनगर में बंद है, हालांकि उसे अप्रैल में गुजरात में दर्ज मामलों की जांच के लिए गुजरात पुलिस को सौंप दिया गया था.
Chargesheet filed against Kiran Bhai Patel in court of learned CJM Srinagar in FIR No: 19/2023 of PS Nishat. Challan filed in Sections 419, 420, 468, 471, 170, 120B of IPC and Sections 3, 5 of Emblem & Names (Prev of improper use) Act 1950. He is Lodged in central Jail, Srinagar
— Srinagar Police (@SrinagarPolice) May 2, 2023
गुजरात पुलिस टीम श्रीनगर पहुंची थी
खुद को पीएमओ का टॉप अधिकारी बताने वाले किरण पटेल की हिरासत को पिछले दिनों मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) श्रीनगर के निर्देश के बाद जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों ने गुजरात पुलिस को सौंप दिया था. अहमदाबाद क्राइम ब्रांच से मामला दर्ज किए जाने के बाद गुजरात पुलिस की एक टीम कॉनमैन किरण पटेल को हिरासत में लेने के लिए 4 अप्रैल को कश्मीर पहुंची थी.
गुजरात ट्रांसफर करने का आदेश
सीजेएम श्रीनगर ने 6 अप्रैल को उन्हें गुजरात ट्रांसफर करने का आदेश दिया, जिसके बाद जेल अधिकारियों ने किरण पटेल की हिरासत गुजरात पुलिस टीम को सौंप दी. इससे पहले, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जम्मू-कश्मीर दिलबाग सिंह ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर पुलिस पटेल की हिरासत के मामले में गुजरात पुलिस का सहयोग करेगी.
जम्मू-कश्मीर सरकार ने 29 मार्च को किरण पटेल की पिछले महीनों के दौरान कश्मीर की यात्राओं और उनकी यात्रा के दौरान की गई सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित विभिन्न पहलुओं की जांच के आदेश दिए थे. सरकार के आदेश के अनुसार मामले की जांच के लिए कश्मीर के डिविजनल कमिश्नर विजय कुमार बिधूड़ी को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है.
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi Remarks: राहुल गांधी की बढ़ी मुश्किलें, अब कोर्ट ने इस मामले में दिए जांच के आदेश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

