टूरिस्ट ने किरण रिजिजू से कहा- तवांग में न लगाएं प्रतिबंध, केंद्रीय मंत्री बोले- चिंता मत करो भाई, तुम नहीं मरोगे
Heavy Snow Fall: पूर्वोत्तर भारत के कई इलाकों में भारी बर्फबारी से जनजीवन अस्तव्यस्त है. केंद्रीय मंत्री ने इसपर चेतावनी दी तो एक टूरिस्ट ने कह दी ये बात.
![टूरिस्ट ने किरण रिजिजू से कहा- तवांग में न लगाएं प्रतिबंध, केंद्रीय मंत्री बोले- चिंता मत करो भाई, तुम नहीं मरोगे Kiren Rijiju Advise to tourists visiting Tawang in Arunachal Pradesh at this point of time Its reported heavy snow fall टूरिस्ट ने किरण रिजिजू से कहा- तवांग में न लगाएं प्रतिबंध, केंद्रीय मंत्री बोले- चिंता मत करो भाई, तुम नहीं मरोगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/29/18196d39bc82d6a739d3fed8c2198877_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tawang Snowfall: अरुणाचल प्रदेश के तवांग में इन दिनों जमकर बर्फबारी हो रही है. इस बीच केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने बर्फबारी के कई फोटो शेयर किए और तवांग आने वाले सैलानियों को चेताया है. किरण रिजिजू के इस ट्वीट पर एक टूरिस्ट ने केंद्रीय मंत्री से तवांग में कोई प्रतिबंध न लगाने की अपील की. केंद्रीय मंत्री ने रिप्लाई करते हुए कहा, चिंता मत करो भाई, तुम नहीं मरोगे.
आशीष सिंघवी नाम के शख्स ने केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू से कहा, "डियर सर, मैंने अरुणाचल प्रदेश के लिए अपने टिकट पहले ही बुक कर लिए हैं. आप कोई प्रतिबंध न लगाओ. अब जो कुछ भी हो लेकिन यात्रा रद्द नहीं होगी." इसपर किरण रिजिजू से कहा, 'चिंता मत करो भाई, तुम नहीं मरोगे. मजे करो और अरुणाचल प्रदेश की अपनी यात्रा का आनंद लो. मैं सिर्फ सभी की सुरक्षा के लिए एक एडवाइजरी दे रहा हूं.'
Don't worry brother, you won't die. Have fun and enjoy your trip to Arunachal Pradesh. I'm just giving an advisory for everyone's safety. https://t.co/skqJsYGf8Y
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) December 29, 2021
इससे पहले किरण रिजिजू ने अपने ट्वीट में कहा था, 'इस समय अरुणाचल प्रदेश के तवांग आने वाले पर्यटकों के लिए सलाह है. बैशाखी, सेला दर्रा और नूरानांग के बीच भारी बर्फबारी हो रही है. कृपया आगे बढ़ने से पहले उचित जानकारी हासिल कर लें क्योंकि सड़क पर ड्राइव करना बेहद खतरनाक है और तापमान-25 तक नीचे चला जाता है.'
बता दें, पूर्वोत्तर भारत के कई इलाकों में भारी बर्फबारी से जनजीवन अस्तव्यस्त है. बेतहाशा बर्फबारी की वजह से सिक्किम के चांगू झील के पास सैकड़ों की संख्या में पर्यटक फंसे हैं जिसके बाद सेना ने बचाव अभियान शुरू किया है. बर्फबारी की वजह से शनिवार को जवाहर लाल नेहरू रोड बंद हो गया जिससे सैकड़ों पर्यटक चांगू झील के पास फंस गए. अधिकारियों ने बताया कि सेना ने उन्हें बचाया और रात के समय अपने शिविरों में रहने की जगह दी.
ये भी पढ़ें-
PM मोदी की कानपुर रैली में दंगा कराने की साजिश का CCTV से खुलासा, समाजवादी पार्टी का पदाधिकारी गिरफ्तार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)