#ModiSarkar2: किरण रिजिजू फिर बने मंत्री, नॉर्थ ईस्ट से इन्हें भी मिली मंत्रिमंडल में जगह
अरुणाचल प्रदेश के सांसद किरण रिजिजू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए मंत्रिमंडल में शामिल हुए हैं. रिजिजू मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में गृह राज्यमंत्री थे.
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में मिले प्रचंड बहुमत के बाद नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. प्रधानमंत्री मोदी के मंत्रिमंडल में कई पुराने मंत्रियों के साथ कुछ नए चेहरे को भी शामिल किया गया है. नॉर्थ ईस्ट से भी सांसदों को सरकार में जगह दी गई है.
असम के डिब्रूगढ़ से सांसद रामेश्वर तेली और अरुणाचल प्रदेश के सांसद किरण रिजिजू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए मंत्रिमंडल में शामिल हुए हैं. रामेश्वर तेली असम के डिब्रूगढ़ से लोकसभा के लिए चुने गए हैं जबकि रिजिजू अरुणाचल पश्चिम से चुने गए हैं. तेली दूसरी बार सांसद बने हैं. उन्होंने इस बार कांग्रेस के दिग्गज पबन सिंह घाटोवार को हराया है.
अरुणाचल पश्चिम के सांसद रिजिजू मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में गृह राज्यमंत्री थे. उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नबाम तुकी को हराया है.
यह भी देखें