'मिस इंडिया में एक भी दलित-आदिवासी नहीं...'किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर 'बाल बुद्धि' वाला कटाक्ष
Kiren Rijiju on Rahul Gandhi: किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि सरकारें मिस इंडिया के लिए उम्मीदवारों, ओलंपिक के लिए एथलीटों या फिल्मों के लिए अभिनेताओं का चयन नहीं करती हैं.
Kiren Rijiju on Rahul Gandhi: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने मिस इंडिया कॉम्पिटिशन में दलित-आदिवासी महिलाओं की कमी वाले लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर निशाना साधा. दरअसल, राहुल गांधी ने कहा था कि 'मिस इंडिया' कॉम्पटिशन में दलित, आदिवासी या ओबीसी की महिलाओं को जगह नहीं मिलती. इस पर किरेन रिजिजू ने रविवार (25 अगस्त) को कहा कि राहुल मिस इंडिया में भी आरक्षण चाहते हैं. ये सिर्फ बाल बुद्धि की दिक्कत नहीं है. जो लोग उनकी जय-जयकार करते हैं, वे भी उतने ही जिम्मेदार हैं.
दरअसल, रायबरेली से कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल ने (शनिवार 24 अगस्त) को प्रयागराज में कहा कि मैंने मिस इंडिया की लिस्ट चेक की. इसमें कोई दलित, आदिवासी या ओबीसी समुदाय की महिला नहीं थी. राहुल गांधी ने कहा था कि एक तरफ पीएम मोदी कहते हैं कि देश सुपर पावर बन गया है. कैसे सुपर पावर बन जाएगा? 90% लोग सिस्टम से बाहर बैठे हैं.
किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर 'बाल बुद्धि' कटाक्ष
इस दौरान केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने रविवार (25 अगस्त) कहा कि राहुल गांधी देश को बांट नहीं सकते. उन्होंने एक्स पर लिखा, अब राहुल गांधी मिस इंडिया प्रतियोगिताओं, फिल्मों, खेलों में आरक्षण चाहते हैं! यह केवल 'बाल बुद्धि' का मुद्दा नहीं है, बल्कि उसकी जय-जयकार करने वाले लोग भी उतने ही जिम्मेदार हैं! बाल बुद्धि मनोरंजन के लिए अच्छी हो सकती है पर अपनी विभाजनकारी चालों में, हमारे पिछड़े समुदायों का मजाक न उड़ाएं.
Now, He wants reservations in Miss India competitions, Films, sports! It is not only issue of "Bal Budhi", but people who cheer him are - equally responsible too!
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) August 25, 2024
बाल बुद्धि मनोरंजन के लिए अच्छी हो सकती है पर अपनी विभाजनकारी चालों में, हमारे पिछड़े समुदायों का मजाक न उड़ाएं। pic.twitter.com/9Vm7ITwMJX
सरकार मिस इंडिया उम्मीदवारों को नहीं चुनती- केंद्रीय मंत्री
किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार मिस इंडिया को सिलेक्ट नहीं करती. साथ ही सरकार ओलिंपिक के लिए एथलीट्स और फिल्मों के एक्टर्स को नहीं चुनती है. केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने यह साफ कर दिया है कि सुप्रीम कोर्ट को IAS, IPS, IFS और अन्य सभी शीर्ष सेवाओं में आरक्षण में बदलाव की अनुमति नहीं दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: इजरायल की स्ट्राइक पर भड़का हिज्बुल्लाह, पलटवार में दाग दिए 320 रॉकेट्स! VIDEO में देखें, कैसे हुई बौछार