PM Modi Oath Ceremony: नरेंद्र मोदी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आज यानि रविवार (9 जून) को राष्ट्रपति भवन में होना है. इस बीच मोदी 3.0 कैबिनेट को लेकर बड़ी खबर सामने आई कि पूर्व केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू को कैबिनेट मंत्रिमंडल में जगह मिली है. अब इसे लेकर किरेन रिजिजू की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है.


अरुणाचल पश्चिम लोकसभा सीट से चुने गए सांसद किरेन रिजिजू ने कैबिनेट मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने को लेकर सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट लिखी है, जिसमें उन्होंने कहा कि मैं 9 जून 2024 को शाम 7.30 बजे कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लूंगा. इससे पहले मैंने 2014 में राज्य मंत्री, 2019 में स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री और 2021 में कैबिनेट मंत्री के रूप में 3 बार शपथ ली है.


कैबिनेट मंत्री बन रहे किरेन रिजिजू ने मोदी, BJP को दिया धन्यवाद


इस दौरान किरेन रिजिजू ने अरुणाचल प्रदेश और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी और भारत के लोगों को धन्यवाद किया. उन्होंने आगे लिखा कि मैं और अधिक जोश और निष्ठा के साथ देश की सेवा करता रहूंगा.






मोदी ने संभावित मंत्रियों से सुबह की थी बैठक


नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण समारोह से पहले मोदी 3.0 के संभावित कैबिनेट मंत्रियों के साथ चाय पर चर्चा की थी. इस दौरान उन्होंने नई सरकार कैसे काम करेगी इसे लेकर निर्देश दिए. मोदी 3.0 की कैबिनेट में बीजेपी से अमित शाह, राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण, एस जयशंकर, नितिन गडकरी, मनसुख मंडाविया, पीयूष गोयल, अश्विनी वैष्णव, धर्मेंद्र प्रधान, भूपेंद्र यादव, प्रहलाद जोशी, किरन रिजिजू, सीआर पाटिल, एल मुरुगन, हरदीप पुरी, एमएल खट्टर, शिवराज चौहान, गजेंद्र शेखावत, सुरेश गोपी, जितिन प्रसाद आदि का नाम शामिल है.


जबकि, एनडीए से कुमारस्वामी, जयंत चौधरी, प्रताप जाधव, राम मोहन नायडू, सुदेश महतो, लल्लन सिंह आदि का नाम है.


ये भी पढ़ें: Odisha CM Swearing-in Ceremony: ओडिशा में शपथ ग्रहण की बदली तारीख, 10 की जगह अब 12 जून को होगा कार्यक्रम