(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kiren Rijiju On Rahul Gandhi: 'भारत में न्यायपालिका आजाद... लोकतंत्र हमारे खून में', टुकड़े-टुकड़े गैंग और राहुल गांधी पर किरेन रिजिजू ने कही ये बात
Law Minister Kiren Rijiju Replies To Rahul Gandhi: ब्रिटेन दौरे पर गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत के लोकतंत्र को खतरे में बताया तो इस पर कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने पलटवार किया है.
Kiren Rijju Attack On Rahul Gandhi: वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इंग्लैंड की यात्रा पर हैं. वहां उन्होंने बयानबाजी की है जिस पर देश में जमकर बवाल हो रहा है. उन्होंने कहा कि भारत के लोकतंत्र पर हमला हो रहा है, उनपर और कई अन्य नेताओं पर निगरानी की जा रही है. इसको लेकर कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा है कि दुनिया को ये दिखाने की कोशिश की जा रही है कि भारत की न्यायपालिका और लोकतंत्र खतरे में है.
एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “भारतीय न्यायपालिका स्वतंत्र है और भारतीय न्यायपालिका को कभी भी विपक्षी दल की भूमिका निभाने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है. कोई भी भारतीय लोकतंत्र पर सवाल भी नहीं उठा सकता क्योंकि लोकतंत्र हमारे खून में दौड़ता है.” उन्होंने आगे कहा, “समय-समय पर देश के अंदर और बाहर दोनों तरफ से दुनिया को ये बताने के लिए सोच-समझकर प्रयास किए जा रहे हैं कि भारत की न्यायपालिका संकट में है. दुनिया को संदेश दिया जा रहा है कि भारतीय लोकतंत्र संकट में है. देश के कुछ ग्रुप्स देश की छवि खराब करने के लिए जानबूझकर कर रहे हैं.”
भारत लोकतंत्र की जननी
रिजिजू ने कहा कि गुप्त मंशा से कोई भी कैंपेन भारत और लोकतांत्रिक ढांचे को बदनाम करने में सफल नहीं हो सकता. वो आगे कहते हैं कि अमेरिका भले ही सबसे पुराना लोकतंत्र होने का दावा करता हो, लेकिन वास्तव में भारत लोकतंत्र की जननी है. इसके अलावा, कानून मंत्री ने ट्वीट के जरिए टुकड़े-टुकड़े गैंग पर भी हमला किया.
Indian Judiciary is independent. And Indian Judiciary can never be forced to play the roles of opposition Party. No body can even question Indian democracy because democracy runs in our blood.
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) March 4, 2023
A short clip of my remarks at Central Govt Law Officers Conference at Bhubaneswar pic.twitter.com/fSqrUo5qu4
क्या कहा ट्वीट में?
रविवार (05 मार्च) को रिजिजू ने एक के बाद एक ट्वीट कर टुकड़े-टुकड़े गैंग पर हमला करते हुए कहा, “’टुकड़े-टुकड़े गैंग के सदस्यों को बेहतर ढंग से समझना चाहिए कि भारत किसके नेतृत्व में महान कायाकल्प की यात्रा पर निकल पड़ा है... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी... हम भारत के लोग उन्हें मुंहतोड़ जवाब देंगे.” उन्होंने आगे कहा कि इन गैंग्स को भारत विरोधी विदेशी संस्थाओं का समर्थन प्राप्त है. इन्हें भारत के खिलाफ मोर्चा खोलने या भारत विरोध गतिविधि के लिए खुला समर्थन प्राप्त है. ये लोग लगातार भारतीय लोकतंत्र, भारत सरकार, न्यायपालिका और रक्षा पर सवाल खड़ा करते हैं. इतना ही नहीं ये चुनाव आयोग, जांच एजेंसियों जैसे सभी महत्वपूर्ण अंगों की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़ा करते हैं.
राहुल गांधी ने क्या कहा?
दरअसल, राहुल गांधी इन दिनों ब्रिटेन की यात्रा पर हैं और इस दौरान उन्होंने भारत के लोकतंत्र पर सवाल खड़े किए हैं. इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के इंडिया इनसाइट्स कार्यक्रम में राहुल गांधी ने भारतीय पत्रकारों से बात की और कहा कि भारत जोड़ो यात्रा इसलिए जरूरी हो गई थी क्योंकि हमारे लोकतांत्रिक ढांचे पर बर्बर हमले हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 'भारत में सरकार से सवाल करने पर हमला किया जाता है, BBC के साथ भी यही हुआ', लंदन में बोले राहुल गांधी