Kiren Rijiju Portfolio Change: केंद्र की मोदी सरकार ने बड़ा बदलाव करते हुए किरेन रिजिजू से कानून मंत्रालय वापस ले लिया गया है. उनकी जगह अर्जुन राम मेघवाल को कानून मंत्री बनाया गया है. वहीं, किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) को पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय (Minister Of Earth Science) दिया गया है. मंत्रालय में हुए बदलाव के बाद किरेन रिजिजू ने पहला रिएक्शन दिया है. एबीपी न्यूज से बात करते हुए रिजिजू ने पोर्टफोलियो में बदलाव की वजह चुनाव को बताया है.
मंत्रालय में बदलाव के बाद किरेन रिजिजू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और न्यायपालिका का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने लिखा, माननीय पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री के रूप में सेवा करना एक सौभाग्य और सम्मान की बात रही है. मैं भारत के माननीय मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़, सुप्रीम कोर्ट के सभी न्यायाधीशों, हाई कोर्ट्स के मुख्य न्यायाधीशों और न्यायाधीशों, निचली अदालतों और पूरे कानून अधिकारियों को न्याय की आसानी सुनिश्चित करने और हमारे नागरिकों के लिए कानूनी सेवाएं प्रदान करने में भारी समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं.
उन्होंने आगे लिखा, मैं भू-विज्ञान मंत्रालय में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विजन को उसी जोश के साथ पूरा करने के लिए तत्पर हूं. मैं बीजेपी के एक विनम्र कार्यकर्ता के रूप में इसे स्वीकार करता हूं.
किरेन रिजिजू ने एक अन्य ट्वीट में कानून और न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में नई जिम्मेदारी मिलने पर अर्जुन राम मेघवाल को शुभकामनाएं दीं हैं.
सिब्बल ने किया ट्वीट
रिेजिजू के मंत्रालय में बदलाव पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने ट्वीट कर किया. उन्होंने लिखा, "किरेन रिजिजू, कानून नहीं, अब भू-विज्ञान मंत्री. कानून के पीछे के विज्ञान को समझना आसान नहीं है. अब विज्ञान के नियमों से जूझने की कोशिश करेंगे. शुभकामनाएं मेरे दोस्त."
यह भी पढ़ें
Modi Cabinet Reshuffle: कानून मंत्रालय से हटाए गए किरेन रिजिजू, अर्जुन मेघवाल को जिम्मेदारी