Kiren Rijiju On Collegium: 'कॉलेजियम माइंड गेम है, ऐसे में मुझे...', केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू बोले
Kiren Rijiju On Collegium: केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने एक बार फिर कॉलेजियम को लेकर बयान दिया है.
Kiren Rijiju On Collegium: केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने एक बार फिर शनिवार (22 अप्रैल) को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम को लेकर टिप्पणी की. रिजिजू ने अरुणाचल प्रदेश में कहा कि कॉलेजियम दिमागी खेल (माइंड गेम) है.
कानून मंत्री किरेन रिजिजू से सवाल किया गया कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की कई सिफारिश केंद्र सरकार के पास लंबित है. इसमें हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस की नियुक्ति को लेकर भी नाम भेजे गए हैं. इस पर रिजिजू ने कहा, ''कॉलेजियम मुद्दा आखिर में माइंड गेम है. ऐसे में इसके बारे में मुझे अभी कुछ नहीं बोलना. दरअसल उन्होंने यह बात अरुणाचल प्रदेश में 254 4जी मोबाइल नेटवर्क टावरों के शुरू करने के लेकर हो रहे इवेंट के दौरान कही.
कॉलेजियम को लेकर पहले भी दिए बयान
किरेन रिजिजू पहले भी कई बार कॉलेजियम सिस्टम को लेकर बयान दे चुके हैं. रिजिजू ने इसी साल जनवरी में कहा था कि जजों को चुनाव नहीं लड़ने होते. एक बार जज बनने के बाद उन्हें किसी जांच का सामना नहीं करना पड़ता. फिर भी जजों को यह नहीं समझना चाहिए कि जनता ध्यान नहीं दे रही है. लोग आपको देख रहे हैं. हमें (राजनीतिक दल) सरकार में लाने के लिए लोग चुनते हैं. उन्हें काम अच्छा नहीं लगता तो दूसरे को मौका देते हैं. मजूबत लोकतंत्र और देश के लिए स्वतंत्र न्यायपालिका जरूरी है.
रिजिजू ने फरवरी 2023 में भी कहा था, ''मैंने मीडिया में रिपोर्ट देखी कि सुप्रीम कोर्ट ने (कॉलेजियम पर) चेतावनी दी है. इस देश के मालिक इस देश के लोग हैं, हम सेवक हैं. हमारा गाइड संविधान है. संविधान के अनुसार देश चलेगा. कोई किसी को चेतावनी नहीं दे सकता है. हम अपने आप को सेवक के रूप में देखते हैं.'' उनके इस बयान को लेकर बीजेपी और कांग्रेस निशाना साधती रही है.
ये भी पढ़ें- 'सोनिया गांधी लोकतंत्र की बात कर रही हैं?...', कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने लेख को लेकर कांग्रेस नेता पर किया तंज