ABP न्यूज़ से बोले किरेन रिजिजू-केवल अरुणाचल नहीं, पूरे उत्तर पूर्व के राज्यों का रखा जाएगा ख्याल, जामिया में प्रदर्शन विपक्ष की राजनीति
रिजिजू ने ये भी कहा कि क्योंकि वो अरुणाचल से सांसद हैं इसलिए उनका असम या किसी अन्य राज्य के बारे में चर्चा करना गलत होता जबकि हरेक पूर्वोत्तर के राज्यों के मुख्यमंत्रियों और दूसरे वरिष्ठ नेताओं की बातचीत सीधे गृहमंत्री से हो रही थी.
नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने एबीपी न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत में ये भरोसा जताया है कि प्रधानमंत्री मोदी के भरोसे के मुताबिक केंद्र सरकार सभी पूर्वोत्तर के राज्यों के हितों का पूरा ख्याल रखेगी और नागरिकता संशोधन कानून को लेकर किसी को भी डरने की कोई जरूरत नहीं है.
किरेन रिजिजू ने कहा कि खुद उन पर भी ये आरोप लगाया लगाया गया कि उन्होंने केवल अरुणाचल प्रदेश के हितों का ख्याल रखा और असम समेत बाकी पूर्वोत्तर के राज्यों के लिए केंद्र से पैरवी नहीं की, जो कि बेहद गलत आरोप है. रिजिजू ने ये भी कहा कि क्योंकि वो अरुणाचल से सांसद हैं इसलिए उनका असम या किसी अन्य राज्य के बारे में चर्चा करना गलत होता जबकि हरेक पूर्वोत्तर के राज्यों के मुख्यमंत्रियों और दूसरे वरिष्ठ नेताओं की बातचीत सीधे गृहमंत्री से हो रही थी.
विरोध प्रदर्शनों के बीच अमित शाह बोले- CAA में नागरिकता लेने नहीं बल्कि देने का प्रावधान है
दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी में हो रहे प्रदर्शन पर किरेन रिजिजू ने कहा कि चाहे जामिया हो या अलीगढ़ का एएमयू या कोई और विश्वविद्यालय, वहां हो रहे विरोध प्रदर्शन राजनीति से प्रेरित हैं और ऐसा कांग्रेस, लेफ्ट पार्टियां और असदुद्दीन ओवैसी केवल राजनीति के लिए करा रहे हैं.
जामिया मामले की जांच के दौरान हो रहे हैं बड़े खुलासे, पुलिस ने सभी छात्रों को क्लीनचिट नहीं दी
रिजिजू ने साथ ही ये आरोप भी लगाया कि विपक्षी दल इस मुद्दे पर राजनीति के मकसद से ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर सकते हैं.
पीएम मोदी के बयान पर ममता का निशाना, कहा- क्या आप मेरे कपड़ों से तय कर सकते हैं कि मैं कौन हूं