नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्विटर पर हाल ही में अरुणाचल प्रदेश की सुंदरता दिखाने के लिए एक बेहद ही खूबसूरत तस्वीर शेयर की. रिजिजू ने तस्वीर को कैप्शन के साथ शेयर करते हुए लिखा, "अद्भुत अरुणाचल प्रदेश में आइए. आपको सुबह जल्दी इस तरह से क्लिक करना पड़ सकता है!"


तस्वीर में 6 हॉर्नबिल पक्षियों को एक शाखा पर बैठे दिखाया गया है. हालांकि, ट्वीट के कैप्शन में कुछ तथ्यात्मक त्रुटि थी जिसे नेटिज़ेंस ने जल्दी ही प्वाइंट आउट कर लिया. लोगों ने मंत्री के ट्वीट पर कमेंट करके बताया कि तस्वीर अरुणाचल प्रदेश की नहीं है, बल्कि यह पश्चिम बंगाल की है. कुछ लोगों ने कमेंट में तस्वीर की सुंदरता की तारीफ भी की.





यही नहीं कमेंट में केंद्रीय मंत्री को फोटोग्राफर को उचित क्रेडिट देने के लिए भी कहा गया. एक ट्विटर यूजर उज़ैर हसन रिज़वी ने लिखा, "फोटो @setusunnu द्वारा क्लिक की गई है जो द हिमालयन क्लब के सदस्य हैं. इसके अलावा, यह तस्वीर महानंदा वन्यजीव अभयारण्य, पश्चिम बंगाल में क्लिक की गई है, अरुणाचल प्रदेश में नहीं.''



नेटिज़ेंस के बताने के बाद किरेन रिजिजू ने अपनी भूल सुधारी और फोटोग्राफर को क्रेडिट देते हुए लिखा, ''धन्यवाद @setusunnu ऐसी अद्भुत तस्वीर क्लिक करने के लिए! ईगलनेस्ट वन्यजीव अभयारण्य, पखुई वन्यजीव अभयारण्य, नामदापा या अरुणाचल प्रदेश के किसी भी वन्यजीव अभयारण्य में आएं, जहां आपके पास स्थानिक प्रजातियों के चित्र हो सकते हैं!''





यह भी पढ़ें-

पीएम मोदी ने 'फोर डी' फैक्टर से सुनाई ग्रोथ की कहानी, निवेशकों को दिया भारत आने का न्यौता

भगोड़ा मेहुल चोकसी भारत के हवाले होगा, ABP न्यूज़ से बोले एंटीगुआ के पीएम- हम प्रत्यर्पित करने के लिए तैयार