तवांग में सैनिकों से मुलाकात की तस्वीर शेयर कर विवादों में घिरे किरेन रिजिजू, कांग्रेस नेताओं ने कहा- फोटो तो 2019 की ना चिपकाते
India-China Clash: तवांग झड़प के बाद जारी राजनीतिक बयानबाजी के बीच केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे सैनिकों के साथ दिख रहे हैं. कांग्रेस का दावा है कि तस्वीर पुरानी है.
![तवांग में सैनिकों से मुलाकात की तस्वीर शेयर कर विवादों में घिरे किरेन रिजिजू, कांग्रेस नेताओं ने कहा- फोटो तो 2019 की ना चिपकाते Kiren Rijiju shared picture with soldiers in Tawang Congress comments tasweer wahi dawa wahi bas saal badal gaya तवांग में सैनिकों से मुलाकात की तस्वीर शेयर कर विवादों में घिरे किरेन रिजिजू, कांग्रेस नेताओं ने कहा- फोटो तो 2019 की ना चिपकाते](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/17/958adcd3bbae3de6c67e6c2dc2158d761671296018227502_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India-China Clash: अरुणाचल प्रदेश के तवांग में 9 दिसंबर को भारतीय सेना की चीनी सैनिकों से झड़प हो गई, जिसमें भारतीय सेना ने चीन के सैनिकों को खदेड़कर भगा दिया. इसकी जानकारी 12 दिसंबर को हुई, जबसे जानकारी सामने आई है, तब से विपक्ष केंद्र सरकार पर इस बात को देश के लोगों से जानकारी छुपाने की बात कहकर लगातार हमला बोल रहा. वहीं, सरकार का कहना है कि 'विपक्ष सेना के शौर्य पर सवाल खड़े कर रही है.'
इस राजनीतिक बयानबाजी के बीच केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने तवांग में सैनिकों से मुलाकात करने की एक तस्वीर शेयर की है, जिसके बाद वे विवादों में घिर गए हैं. कांग्रेस ने उनके टि्वटर के इस फोटो पोस्ट को तीन साल पुराना बताया है और इस पर चुटकी ली है. कांग्रेस के प्रवक्ता BV श्रीनिवास ने रिजिजू की दोनों फोटो को एक साथ ट्वीट करते हुए लिखा है कि 2019 की तस्वीर का इस्तेमाल कर 2022 में सुरक्षा का भरोसा दिलाया जा रहा है.
तस्वीर वही, दावा वही, बस साल बदल गया..
— Srinivas BV (@srinivasiyc) December 17, 2022
2019 की तस्वीर का इस्तमाल कर 2022 में सीमाओं की सुरक्षा का भरोसा दिलाया जा रहा है। गजब फर्जीवाड़ा है... pic.twitter.com/FJE3rNSBO9
राहुल गांधी ने कहा था-चीनी सैनिक पीट रहे, सरकार बात छुपा रही
तवांग की घटना को लेकर शुक्रवार को काग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला, राहुल ने कहा कि 'सरकार LAC पर जानकारी छुपा रही है और वहां चीनी सैनिक हमारी सेना को पीट रहे हैं. सरकार झूठ बोल रही है.'
उनके इस बयान का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "राहुल गांधी न केवल भारतीय सेना का अपमान कर रहे हैं, बल्कि देश की छवि को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं. वह न केवल कांग्रेस पार्टी के लिए एक परेशानी हैं, बल्कि वे देश के लिए भी एक बड़ी शर्मिंदगी बन गए हैं. हमें अपनी सेना पर गर्व है." इसके साथ ही रिजिजू ने ट्वीट किया, "भारतीय सेना के बहादुर जवानों की पर्याप्त तैनाती के कारण अरुणाचल प्रदेश के तवांग में यांग्त्से क्षेत्र अब पूरी तरह से सुरक्षित है."
यह भी पढ़ें: देश को भरोसे में क्यों नहीं ले रहे पीएम मोदी? कांग्रेस ने तवांग का जिक्र कर पूछे 7 सवाल, कहा- इन पर करें मन की बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)