CBI Summons Arvind Kejriwal: 'कोर्ट आपको दोषी मानती है तो आप...', किरेन रिजिजू का अरविंद केजरीवाल पर हमला
CBI Summons Arvind Kejriwal: दिल्ली की शराब नीति मामले में केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें कानून के शासन पर विश्वास करना चाहिए है.
Kiren Rijiju On Arvind Kejriwal: दिल्ली की शराब नीति मामले में सीबीआई ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेजकर पूछताछ के लिए रविवार (16 अप्रैल) को बुलाया है. इसको लकेर बीजेपी और आम आदमी पार्टी (AAP) में जुबानी जंग तेज हो गई. इसी बीच केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने केजरीवाल पर शनिवार(15 अप्रैल) को निशाना साधा.
किरेन रिजिजू ने कहा, '' यह उल्लेख करना भूल गए कि कोर्ट भी अगर आपको (अरविंद केजरीवाल) दोषी मानती है तो क्या आप कोर्ट के खिलाफ केस करेंगे. हमें कानून के शासन पर विश्वास करना चाहिए है. ईडी और सीबीआई के ख़िलाफ़ कोर्ट जाओगे और अगर कोर्ट भी खिलाफ गई तो फिर कोर्ट के खिलाफ भी जाओगे?'' दरअसल केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा था कि हम झूठी गवाही देने और अदालतों में झूठे सबूत पेश करने के लिए सीबीआई और ईडी के अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज करेंगे.
सीबीआई ने केजरीवाल को आबकारी नीति मामले में पूछताछ के लिए रविवार (16 अप्रैल) को तलब किया है. इस पर पहली प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल ने कहा कि वह रविवार को एजेंसी के समक्ष पेश होंगे. उन्होंने कहा कि काम करने के कारण हमें निशाना बनाया जा रहा है.
Forgot to mention that you will file case against Honble court also if it convicts you. Let law takes it own course & we must believe in rule of law.
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) April 15, 2023
ED, CBI के ख़िलाफ़ कोर्ट जाओगे और अगर कोर्ट भी ख़िलाफ़ गई तो फिर कोर्ट के ख़िलाफ़ भी जाओगे? pic.twitter.com/YAxSqE1bEx
अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा?
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप देश के लिए उम्मीद की किरण बनकर उभरी है और यही वजह है कि उसे कुचलने के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए, क्योंकि हमने लोगों में उम्मीद जगाई है कि वह गरीबी मिटा देगी और उन्हें शिक्षित बनाएगी. वे हमें निशाना बनाकर इस उम्मीद को तोड़ना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें- CBI Summons Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल का नाम आबकारी नीति मामले में कैसे आया? CBI रविवार को करेगी CM से पूछताछ