'संसद कोई पहलवानी की जगह नहीं, हमारे सांसद राहुल गांधी पर हाथ उठा देते तो क्या होता?' बोले किरेन रिजिजू
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी पर बीजेपी के दो सांसदों प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को धक्का देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी-एनडीए के सांसद धक्का-मुक्की नहीं करते.
Parliament Winter Session: संसद परिसर में धक्का-मुक्की को लेकर राजनीति गरमा गई है. बीजेपी आरोप लगा रही है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उनके दो सांसदों को धक्का दिया. हालांकि कांग्रेस ने बीजेपी को आरोपों को गलत बताया. इस बीच केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाने साधते हुए कहा कि संसद कोई कुश्ती और स्मार्टनेस दिखाने का मंच नहीं है.
'हमारे सांसद हाथ उठा देते तो क्या होता'
उन्होंने कहा, "राहुल गांधी ने शारीरिक ताकत दिखाई. उन्होंने हमारे दो सांसदों को धक्का दिया. अगर हमारे एमपी भी हाथ उठा देते तो क्या होता. राहुल गांधी ने बीजेपी को दो सांसदों प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को बहुत धक्का दिया, जिसमें वे बुरी तरह घायल हो गए. क्या आपने (राहुल गांधी) कराटे-कुंग फू दूसरे सांसदों को मारने के लिए सीखा है."
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "संसद परिसर में सांसद अपने-अपने विचार को लेकर प्रदर्शन करते रहे हैं. कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के लोग तो रोज प्रदर्शन करते हैं. आज एनडीए के सांसदों ने इसलिए प्रदर्शन किया, क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर को आजादी के समय से लेकर अभी तक अपमान करने का सिलसिला जारी रखा और फिर झूठ बोलकर संसद के भीतर और बाहर गृह मंत्री अमित शाह का वीडियो काटकर झूठ फैलाया."
बीजेपी सांसदों ने दिखाया संयम- रिजिजू
केंद्रीय मंत्री ने कहा, "राहुल गांधी को कौन से कानून ने ताकत दिया है कि वो दूसरे सांसद को धक्का देकर चोट पहुंचाएं. अगर सब लोग अपना-अपना ताकत दिखाकर मारपीट करने लग जाएंगे तो पार्लियामेंट कैसे चलेगा. वो लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं. वे सांसद के साथ धक्का-बॉक्सिंग करके व्यवहार करेंगे. हमलोगों ने संयम दिखाया है. बीजेपी-एनडीए को कोई सांसद धक्का-मुक्की नहीं करते हैं. वे अपनी बात रखते हैं... लोकतंत्र में सभी को बात रखने का हक है."
ये भी पढे़ं : शांति, पैराशूट... खाने और बालों के लिए एक ही कोकोनट ऑयल या अलग-अलग? सुप्रीम कोर्ट ने दे दिया जवाब