Kiren Rijiju on BBC Documentary: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री (BBC documentary) को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. अब केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी इस पर सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग बीबीसी को सुप्रीम कोर्ट से ऊपर मानते हैं.  


केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि बीबीसी अपने नैतिक आकाओं को खुश करने के लिए किसी भी हद तक देश की गरिमा और छवि को गिरा देता है. उन्होंने एक और ट्वीट कर कहा कि वैसे भी इन टुकड़े-टुकड़े गिरोह के सदस्यों से कोई बेहतर उम्मीद नहीं है. इनका एक ही लक्ष्य है भारत की ताकत को कम करना.


इसे लेकर रिजिजू ने ट्वीट किया, "अल्पसंख्यक मामले में भारत में हर समुदाय सकारात्मक रूप से आगे बढ़ रहा है. भारत की छवि को भारत के अंदर या बाहर शुरू किए गए दुर्भावनापूर्ण अभियानों से अपमानित नहीं किया जा सकता है. पीएम मोदी की आवाज 1.4 अरब भारतीयों की आवाज है. 


क्या है बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री?


ब्रिटिश ब्रॉडकास्टर बीबीसी ने India: The Modi Question शीर्षक से दो पार्ट में एक नई सीरीज बनाई है. इसका पहला पार्ट 17 जनवरी को जारी किया गया था. इस सीरीज में पीएम मोदी के शुरुआती दौर के राजनीतिक सफर पर बातें की गईं हैं. बीजेपी का आरोप है कि इसे गलत तरीके से दिखाया गया है. इस सीरीज में गुजरात दंगों को भी दिखाया गया है. 


डॉक्यूमेंट्री पर ब्रिटेन हिंदू फोरम नाराज


भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी इस पर सवाल खड़े किए हैं. वहीं अब हिंदू फोरम ऑफ ब्रिटेन (HFB) ने बीबीसी को चिट्ठी लिखी है. HFB ने कहा है कि वह बीबीसी के 'हिंदू-विरोधी पूर्वाग्रह' से निराश है. उनका कहना है कि इंडिया: द मोदी क्वेश्चन के कंटेंट में निष्पक्ष रिपोर्टिंग का मूल गायब है. 


ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 11 बच्चों को देंगी राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, विजेताओं से मिलेंगे पीएम मोदी