Kiren Rijiju On Rahul Gandhi: केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने यूपीए (UPA) सरकार के कार्यकाल के दौरान गरीबी उन्मूलन को लेकर अलग-अलग आंकड़े देने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि ऐसा तब होता है जब कोई व्यक्ति कुछ महीनों में एक बार भारत लौटता है. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्विटर पर एक छोटा वीडियो पोस्ट किया, जिसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी यूपीए के 10 साल के शासन के दौरान गरीबी से बाहर निकाले गये व्यक्तियों की संख्या को लेकर अलग-अलग मौकों पर अलग आंकड़े देते नजर आ रहे हैं.


कांग्रेस नेता ने राहुल गांधी ने यूपीए के शासन काल में गरीबी से बाहर निकाले जाने वाले व्यक्तियों की संख्या कभी 14 करोड़, तो कभी 15 करोड़, कभी 23 करोड़ तो कभी 27 करोड़ बताई. अरुणाचल प्रदेश से बीजेपी के सांसद किरेन रिजिजू ने कहा, ‘‘ऐसा तब होता है जब आप विदेश से कुछ महीनों में एक बार भारत वापस आते हैं और पार्ट टाइम राजनीति करते हैं.’’


बीजेपी डर और नफरत से देश को कमजोर कर रही- राहुल गांधी 
राहुल गांधी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर डर और नफरत फैलाकर देश को कमजोर करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इससे भारत के दुश्मनों को फायदा होगा. कांग्रेस ने दिल्ली में एक विशाल रैली करके मूल्य वृद्धि के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश की.


'कांग्रेस ने 27 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला'
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ये भी कहा कि कांग्रेस ने 27 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला, लेकिन पिछले आठ वर्षों में, प्रधानमंत्री मोदी ने 23 करोड़ लोगों को वापस गरीबी की दलदल में धकेल दिया है. उन्होंने कहा, ‘‘हमने 10 साल में जो (अच्छा) काम किया, उन्होंने (मोदी सरकार ने) उसे आठ साल में नष्ट कर दिया.’’


ह भी पढें-


Rajyavardhan Singh Rathore: बीजेपी नेता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कांग्रेस रैली को बताया ढकोसला, बोले- ये है राहुल का रिलॉन्च 4.0


Lok Sabha Election 2024: नीतीश कुमार का दावा- विपक्ष एकजुट रहे तो 2024 के चुनाव में हासिल होगी बड़ी सफलता