Hanuman Chalisa Row: महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा का पाठ करने वाला मुद्दा गर्माता ही जा रहा है. इस मामले पर जमकर राजनीति हो रही है. कल बीजेपी नेता किरीट सोमैया पर हमला हो गया और उनको चोट लग गई. उन्होंने इस हमले के पीछे शिवसेना का हाथ बताया. इस मामले पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि अगर किरीट सोमैया ज्यादा बोलेंगे तो उनके मुंह में कागज डाल दूंगा.
संजय राउत यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि किरीट सौमैया आईएनएस विक्रांत केस में आरोपी हैं. उन्होंने देश के साथ धोखा किया है. अगर जनता ने इस तरह के लोगों के खिलाफ अपना गुस्सा दिखाया है तो बीजेपी को दर्द नहीं होना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के लोगों को अगर दो पत्थर मार भी दिए तो क्या गलत किया. जो देशद्रोश के गुनाहगार हैं जनता उन्हें माफ नहीं करेगी.
इसके साथ संजय राउत ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस को भी घेरे में लेते हुए कहा कि अगर फणनवीस का महाराष्ट्र के लॉ एण्ड ऑर्डर के बारे में कोई सवाल है तो वो मुख्यमंत्री से मिलें. बाद में वो राष्ट्रपति के पास जाना है यूएन में जाना है जहां जाना है जाएं.
मुंबई पुलिस कर रही सरकार के दवाब में काम
तो वहीं खुद पर हुए हमले को लेकर किरीट सोमैया ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की पुलिस गुंडागर्दी कर रही है. उनके फर्जी सिग्नेचर करके उन पर ही फर्जी मुकदमा लगवा दिया. उन्होंने मुंबई पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस सरकार के दवाब में काम कर रही है. मुझ पर हमले की साजिश रचकर मेरी हत्या कराने की कोशिश की गई.
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल ये पूरा मामला मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ कराने को लेकर जुड़ा हुआ है. निर्दलीय विधायक नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा ने मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया था. इसके बाद देर शाम को खार पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद सूचना के आधार पर खार पुलिस स्टेशन पहुंचे बीजेपी नेता किरीट सोमैया पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया और उनको चोट आ गई. सोमैया ने आरोप लगाया कि उन पर ये हमला शिवसेना ने करवाया है.