Maharashtra: बीजेपी नेता और पूर्व लोकसभा सांसद किरीट सोमैया ने शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राऊत और उनके परिवार सहित करीबी माने जाने वाले सुजीत पाटकर पर 100 करोड़ का जंबो कोविड सेंटर घोटाले का गंभीर आरोप लगाया है. किरीट सोमैया के मुताबिक, संजय राऊत के बेहद करीबी माने जाने वाले सुजीत पाटकर को ठाकरे सरकार ने मुंबई में चार और पुणे में एक कुल मिलाकर पांच जंबो कोविड सेंटर का कॉन्ट्रैक्ट दिया था. उस वक़्त उनकी कंपनी अस्तित्व में नही थी. फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कोविड सेंटर का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया गया.


इन कोविड सेंटरों में डॉक्टरों और नर्सो की व्यवस्था सही ढंग से नहीं की गई थी. नतीजतन ये की सही ढंग से इलाज ना मिल पाने के वजह से कई कोविड मरीजो ने अपनी जान गवाई. फर्जी दस्तावेज के आधार पर कांट्रेक्टर देकर मुंबई महानगर पालिका ने लोगों के जान से खिलवाड़ किया है. संजय राउत के बेटियों से जुड़े वाइन कंपनी में भी सुजीत पाटकर पार्टनरशिप में है. सुजीत पाटकर के खिलाफ आज पुणे के शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज करवाऊंगा, की कैसे फर्जीवाड़े की वजह से पुणे में तीन लोगों ने अपनी जान गवाई.


राउत ने सोमैया के आरोपों का दिया था ये जवाब


हालांकि किरीट सोमैया के आरोपों का राउत ने भी जमकर जवाब दिया था. राउत ने कहा था कि, “किरीट सोमैया के बच्चे चने बेचते हैं क्या? अमित शाह के बेटे केले बेचते हैं? बीजेपी नेताओं के बच्चे डांस बार खोलकर बैठे हैं? अगर मेरा कोई वाइनरी व्यवसाय है तो उसे बीजेपी नेता अपने कब्जे में ले लें और चलाएं. मेरी बेटियां किसी कंपनी में डायरेक्टर हैं तो गलत क्या है. किसी बीजेपी नेता के बच्चे की तरह ड्रग्स व्यवसाय में नहीं हैं.”


ये भी पढ़ें:


Maharashtra Petrol-Diesel Price Today: महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे, नागपुर, नासिक सहित तमाम बड़े शहरों में आज पेट्रोल-डीजल का क्या है रेट, जानिए यहां


BMC Budget 2022: मुंबई में छोटे फ्लैट मालिकों को बड़ी राहत, BMC ने माफ किया 100 प्रतिशत टैक्स