भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) के एक कदम से राज्य की राजनीति में बवाल मच गया है. उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया (social media) पर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में वह प्रदेश के शहरी विकास विभाग के कार्यालय में सरकारी अधिकारी के कुर्सी पर बैठकर फाइल्स देख रहे हैं. जैसे ही यह तस्वीर वायरल हुई महाविकास अघाड़ी गठबंधन के नेताओं के कान खड़े हो गए. वहीं इस घटन का लेकर किरीट सोमैया का कहना है कि आरटीआई (RTI) के तहत उन्होंने कुछ जानकारी मांगी थी उसी के सिलसिले में वह कार्यालय पहुंचे थे.


कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने किरीट सोमैया के मंत्रालय कार्यालय में सीधे प्रवेश पर आपत्ति जताई है. उन्होंने पूछा कि किरीट सोमैया यहां किस अधिकार से गए थे. कांग्रेस नेता ने मांग की कि इस मामले की जांच होनी चाहिए. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि यह पता लगाया जाए कि क्या किरीट सोमैया को शहरी विकास विभाग के कार्यालय जाकर फाइलों की जांच करने की अनुमति किसने दी थी.


कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर ऐसी कोई अनुमति नहीं है, तो किरीट सोमैया ने अपराध किया है. उन्होंने कहा कि किरीट सोमैया के खिलाफ आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम का उल्लंघन करने और सरकारी कार्यालयों में घुसपैठ करने का मामला दर्ज किया जाए. 


अपने ऊपर लग रहे आरोप के बाद किरीट सोमैया ने सफाई दी है और कहा कि उन्होंने आरटीआई के तहत कुछ जानकारी मांगी थी उसी जानकारी के सिलसिले में वह वहां गए थे. इसमें कुछ भी गलत नहीं है. ऐसे में सवाल उठाए जा रहे है कि नगर विकास मंत्रालय के कौन अधिकारी किरीट सोमैया को फाइल्स मुहैया करा रहे हैं या इसमें शिवसेना के नेता और यूडी मिनिस्टर भी शामिल हैं?


Uddhav Thackeray के बयान के बाद Maharashtra की राजनीति में बवाल, Devendra Fadnavis ने किया पलटवार


Maharashtra कांग्रेस चीफ Nana Patole की सीएम Uddhav Thackeray को खत, कहा- फिल्म 'Why I killed Gandhi' पर लगे बैन