Cancellation of bail in Defamation case: मानहानि मामले में बीजेपी नेता व पूर्व सांसद किरीट सोमैया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. दरअसल 'अर्थ' एनजीओ और उसके संस्थापक प्रवीण कलमे ने किरीट सोमैया के खिलाफ शिवडी कोर्ट में कोर्ट अवमानना की याचिका दायर की है. याचिका में कहा गया है कि किरीट सोमैया को पिछली सुनवाई में जमानत पर रिहा कर दिया गया था और उसके ठीक बाद वह प्रवीण कलमे और गृहनिर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ अदालत कक्ष के बाहर आते ही अपमानजनक बयान देते रहे और अपने ट्विटर हैंडल पर कई टिप्पणियां भी करते रहे जो इस अदालत के आदेश की अवमानना है.
कानूनी जानकारों के मुताबिक, कोर्ट का अवमानना की याचिका के बाद अगला कदम किरीट सोमैया की जमानत रद्द करने की याचिका हो सकती है. इस मामले की अगली सुनवाई 25 नवंबर को होनी है.अगली तारीख पर शिवडी कोर्ट में मानहानि मामले की सुनवाई के अलावा कोर्ट अवमानना की याचिका और जमानत रद्द करने की याचिका पर भी सुनवाई जारी रहेगी.
किरीट सोमैया ने कोर्ट में गलत बयान देते हुए बोला झूठ
अर्थ' एनजीओ और उसके संस्थापक प्रवीण कलमे ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, किरीट सोमैया ने कोर्ट में गलत बयान देते हुए झूठ बोला. क्रिमिनल कंटेम्प्ट की शिकायत करना हमारी जिम्मेदारी है. इसमे 6 महीने और जेल तक की सजा का प्रावधान है. किरीट सोमैया ट्विटर के माध्यम से टिप्पणी करते रहे मैं कानूनी तौर पर लड़ाई लड़ूंगा.
अदालत ने किया था उन्हें जमानत पर रिहा
गौरतलब है कि BJP नेता किरीट सोमैया ने कलमे और आवास मंत्री जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ कई कथित मानहानिकारक बयान दिए थे जिसके बाद अर्थ एनजीओ और इसके संस्थापक प्रवीण कलमे ने किरीट सोमैया के खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया था. अदालत के समन जारी करने के बाद सोमैया शिवडी कोर्ट में पेश हुए थे जहां अदालत ने उन्हें जमानत पर रिहा किया था. वहीं फिलहाल अर्थ NGO द्वारा किरीट सोमैया के खिलाफ नई याचिका पर किरीट सोमैया की प्रतिक्रिया नही आई है.
ये भी पढ़ें: